ETV Bharat / bharat

Female Bikers: 1650 किमी का सफर तय कर दिल्ली से धमतरी पहुंचीं सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स, महिलाओं का बढ़ा रहीं हौसला - मेघा टेम्भूरकर

सीआरपीएफ के महिला विंग का काफिला गुरुवार को धमतरी पहुंचा. महिला शक्तियों के स्वागत के लिए शहर की जनता उमड़ पड़ी. पुलिस के साथ ही सामाजिक संगठनों और जन प्रतिनिधियों ने बाइकर्स पर फूल बरसाए. बुलेट पर सवार महिला सिपाहियों का काफिला कुछ देर रुकने के बाद जगदलपुर के लिए बढ़ गया. 25 मार्च को जगदलपुर में होने वाले सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस में सभी बाइकर्स शामिल होंगी.Dhamtari Ghadi Chowk

CRPF 75 female commandant bikers
सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 6:54 PM IST

सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स पहुंचीं धमतरी

धमतरी: बदलते दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में अपने मेहनत से परचम लहरा रही हैं. देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 25 मार्च के सीआरपीएफ का 84वां स्थापना दिवस समारोह है. इसमें शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचेंगे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने सीआरपीएफ की 75 महिला कमांडेंट दिल्ली से बाइक लेकर जगदलपुर आने के लिए निकल पड़ीं. महिला बाइकर्स ने दिल्ली के इंडिया गेट से इस सफर की शुरुआत 9 मार्च को की थी. 1650 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी बुलेट से तय कर गुरुवार को महिला कमांडेंट्स धमतरी पहुंचीं, जहां शहर के घड़ी चौक में पुलिस, जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया.

महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक: सीआरपीएफ की महिलाओं ने बताया कि "बाइक रैली का मकसद महिला सशक्तिकरण की झलक दिखाना है. महिलाएं कई जगहों पर रुककर स्कूल, काॅलेजों, गांवों में महिलाओं को प्रेरित कर रहीं हैं. महिला कमांडेंट अपना उदाहरण देकर महिलाओं को समझाती हैं कि "कुछ नया करने में बहुत बाधाएं आती हैं, लेकिन मंजिल पा लेने के बाद जो लोग बाधा डाल रहे होते हैं और मजाक बनाते हैं, वही लोग फिर तारीफ करने लगते हैं."

"हमारे लिए गर्व का विषय": धमतरी एएसपी मेघा टेम्भूरकर ने कहा कि "महिला सशक्तिकरण का संदेश देने निकले इन महिला कमांडेंट्स की जितनी भी तारीफ की जाए, कम है." महापौर विजय देवांगन ने कहा कि "धमतरी शहर से सीआरपीएफ के महिला विंग का काफिला गुजरा है. यहां उनका स्वागत कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: chetri chandra 2023: भगवा पगड़ी में निकली सिंधी महिलाएं, शहर में निकाली भव्य स्कूटर रैली

सीआरपीएफ स्थापना दिवस में होंगी शामिल: सीआरपीएफ के महिला बाइकर्स की टीम 9 मार्च को दिल्ली से आगरा, ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, नागपुर होते हुए लगभग 1650 किलोमीटर का सफर तय चुकीं है. गुरुवार को उनका काफिला धमतरी पहुंचा है. बाइकर्स टीम अपने इस सफर में कुल 1848 किलोमीटर का सफर तय कर जगदलपुर में होने वाले सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस में शामिल होंगी. महिला कमांडेंट्स के साथ टेक्नीशियन और डाक्टरों की टीम चल रही है.

सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स पहुंचीं धमतरी

धमतरी: बदलते दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में अपने मेहनत से परचम लहरा रही हैं. देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 25 मार्च के सीआरपीएफ का 84वां स्थापना दिवस समारोह है. इसमें शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचेंगे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने सीआरपीएफ की 75 महिला कमांडेंट दिल्ली से बाइक लेकर जगदलपुर आने के लिए निकल पड़ीं. महिला बाइकर्स ने दिल्ली के इंडिया गेट से इस सफर की शुरुआत 9 मार्च को की थी. 1650 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी बुलेट से तय कर गुरुवार को महिला कमांडेंट्स धमतरी पहुंचीं, जहां शहर के घड़ी चौक में पुलिस, जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया.

महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक: सीआरपीएफ की महिलाओं ने बताया कि "बाइक रैली का मकसद महिला सशक्तिकरण की झलक दिखाना है. महिलाएं कई जगहों पर रुककर स्कूल, काॅलेजों, गांवों में महिलाओं को प्रेरित कर रहीं हैं. महिला कमांडेंट अपना उदाहरण देकर महिलाओं को समझाती हैं कि "कुछ नया करने में बहुत बाधाएं आती हैं, लेकिन मंजिल पा लेने के बाद जो लोग बाधा डाल रहे होते हैं और मजाक बनाते हैं, वही लोग फिर तारीफ करने लगते हैं."

"हमारे लिए गर्व का विषय": धमतरी एएसपी मेघा टेम्भूरकर ने कहा कि "महिला सशक्तिकरण का संदेश देने निकले इन महिला कमांडेंट्स की जितनी भी तारीफ की जाए, कम है." महापौर विजय देवांगन ने कहा कि "धमतरी शहर से सीआरपीएफ के महिला विंग का काफिला गुजरा है. यहां उनका स्वागत कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: chetri chandra 2023: भगवा पगड़ी में निकली सिंधी महिलाएं, शहर में निकाली भव्य स्कूटर रैली

सीआरपीएफ स्थापना दिवस में होंगी शामिल: सीआरपीएफ के महिला बाइकर्स की टीम 9 मार्च को दिल्ली से आगरा, ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, नागपुर होते हुए लगभग 1650 किलोमीटर का सफर तय चुकीं है. गुरुवार को उनका काफिला धमतरी पहुंचा है. बाइकर्स टीम अपने इस सफर में कुल 1848 किलोमीटर का सफर तय कर जगदलपुर में होने वाले सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस में शामिल होंगी. महिला कमांडेंट्स के साथ टेक्नीशियन और डाक्टरों की टीम चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.