मैनचेस्टर: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन्स के लिए खुशखबरी है. वह जुवेंटस को अलविदा कहते हुए अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़ गए हैं.
बता दें, मैनेचेस्टर यूनाइटेड क्लब में उनकी वापसी कई साल के बाद हुई है. शुक्रवार को क्लब ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: हमारी खेल प्रतिभा का 80-90 प्रतिशत अप्रयुक्त रहता है : लिएंडर पेस
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा है, उन्हें यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रांसफर के लिए जुवेंटस के साथ समझौता कर लिया है. यह एग्रीमेंट व्यक्तिगत शर्तों, वीजा और मेडिकल के अधीन किया गया है.
-
Welcome 𝗵𝗼𝗺𝗲, @Cristiano 🔴#MUFC | #Ronaldo
— Manchester United (@ManUtd) August 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Welcome 𝗵𝗼𝗺𝗲, @Cristiano 🔴#MUFC | #Ronaldo
— Manchester United (@ManUtd) August 27, 2021Welcome 𝗵𝗼𝗺𝗲, @Cristiano 🔴#MUFC | #Ronaldo
— Manchester United (@ManUtd) August 27, 2021
पांच बार के बैलोन डी ओर विजेता क्रिस्टियानो ने अब तक अपने कैरियर के दौरान 30 से अधिक प्रमुख ट्रॉफियां जीती हैं.
यह भी पढ़ें: पंत को स्टेंस बदलने के लिए कहने पर नाखुश हुए गावस्कर
इन ट्रॉफियों में पांच यूईएफए चैंपियंस लीग खिताब, चार फीफा क्लब विश्व कप, इंग्लैंड, स्पेन और इटली में सात लीग खिताब आदि शामिल हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेली गई अपनी पहली पारी में उन्होंने 292 मैचों में 118 गोल किए थे.