बुलंदशहरः जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में नोएडा एसटीएफ ने 1.25 लाख के इनामी बदमाश को ढेर (Sahab Singh Encounter In Bulandshahr) कर दिया. रविवार को एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बुलंदशहर पुलिस की ज्वाइंट टीम की इनामी बदमाश साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ को दौरान इनामी बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि गुलावठी थाना क्षेत्र में रविवार की रात एसटीएफ नोएडा और बुलंदशहर पुलिस की संयुक्त टीम की एक इनामी बदमाश साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह से मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसपी सिटी के अनुसार, बदमाश साहब सिंह फिरोजाबाद के थाना जसराना के सजेती गांव का रहने वाला था. उस पर हत्या और लूट के कई अभियोग दर्ज थे. बदमाश ने एक गिरोह के साथ गोंडा में 18 अगस्त काे डकैती डाली थी, जिसमें एक परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसमें 2 नवजात भी शामिल थे. वहीं इस लूट में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बदमाश पर गोंडा जिले में एक लाख रुपये और बुलंदशहर में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
बदमाश साहब सिंह घरों में डकैती और हत्या कर लूटपाट करने वाले घुमंतू जनजाति के कुख्यात गिरोह का सदस्य था. वह डिबाई में 11 अगस्त 2019 को डकैती के रजिस्टर्ड डी-14 गिरोह का सदस्य था. इसके अलावा 19 दिसंबर 2006 को अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र में आरोपी ने घर में घुस कर दो लोगो की हत्या करके डकैती की थी. 20 सितंबर 2014 को बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर मारपीट कर जेवरात और बंदूक लूट ली थी.
ये भी पढ़ेंः Bareilly Constable Goli Kand : सिपाही ने मोबाइल पर बात करते हुए खुद को मारी गोली, हालत गंभीर