ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: रोहतास में मर्डर करने के बाद भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, 2 को पीट-पीटकर मार डाला, तीसरे की हालत गंभीर - रोहतास में पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या

Mob Lynching In Bihar: बिहार के रोहतास में हत्या की घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट पीटकर दो को मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

रोहतास में दो अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या
रोहतास में दो अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 12:55 PM IST

रोहतास: बुधवार को रोहतास में तीन की संख्या में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए शिवोबहार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. मर्डर के बाद तीनों अपराधी भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें धर दबोचा. उसके बाद भीड़ ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी.

रोहतास में दो अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या: पिटाई से दो अपराधियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे अपराधी की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका अस्पताल बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां कल्याणी गांव के पास शिवोबहार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी.

मर्डर करके भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा: जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या करने के लिए बाइक से तीन अपराधी पहुंचे थे. अपराधी दिनदहाड़े विजेंद्र सिंह की हत्या करके भाग रहे थे. गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई और भागने के दौरान अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. तीन में से दो अपराधी मॉब लिंचिंग का शिकार हो गए.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

एक अपराधी की हालत नाजुक: घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि "सुबह 10 बजे के करीब विजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है. भीड़ द्वारा मौका ए वारदात पर कुछ अभियुक्तों को पकड़ने की भी सूचना है. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस के वरीय अधिकारी पहुच रहे हैं स्थिति पर नजर रखी जा रही है."

ये भी पढ़ें- Mob Lynching in Bihar : गया में युवक के कपड़े उतारे, मुंडन कराया.. फिर हैंडपंप से बांधकर पीटा.. चोरी के आरोप में पकड़ा था

ये भी पढ़ें- Chapra Mob Lynching: मुबारकपुर कांड का मुख्य आरोपी विजय यादव गिरफ्तार, DSP ने की पुष्टि

रोहतास: बुधवार को रोहतास में तीन की संख्या में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए शिवोबहार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. मर्डर के बाद तीनों अपराधी भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें धर दबोचा. उसके बाद भीड़ ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी.

रोहतास में दो अपराधियों की पीट-पीटकर हत्या: पिटाई से दो अपराधियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे अपराधी की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका अस्पताल बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां कल्याणी गांव के पास शिवोबहार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी.

मर्डर करके भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा: जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या करने के लिए बाइक से तीन अपराधी पहुंचे थे. अपराधी दिनदहाड़े विजेंद्र सिंह की हत्या करके भाग रहे थे. गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई और भागने के दौरान अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. तीन में से दो अपराधी मॉब लिंचिंग का शिकार हो गए.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

एक अपराधी की हालत नाजुक: घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि "सुबह 10 बजे के करीब विजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है. भीड़ द्वारा मौका ए वारदात पर कुछ अभियुक्तों को पकड़ने की भी सूचना है. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस के वरीय अधिकारी पहुच रहे हैं स्थिति पर नजर रखी जा रही है."

ये भी पढ़ें- Mob Lynching in Bihar : गया में युवक के कपड़े उतारे, मुंडन कराया.. फिर हैंडपंप से बांधकर पीटा.. चोरी के आरोप में पकड़ा था

ये भी पढ़ें- Chapra Mob Lynching: मुबारकपुर कांड का मुख्य आरोपी विजय यादव गिरफ्तार, DSP ने की पुष्टि

Last Updated : Nov 15, 2023, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.