रोहतास : बिहार के रोहतास में बेटे ने पिता को चाकू से गोद दिया. इस जानलेवा हमले के बाद पिता की हालत गंभीर हो गई. साधरण सी बात पर बेटे इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया. दरअसल, बेटा बाजार से सड़ा हुआ आलू खरीदकर ले आया था. इसी पर पिता आग बबूला हो गए. इसके बाद बेटे ने भी गुस्से में आकर पिता पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल शख्स को डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें : Rohtas Crime News: टायर दुकानदार को चाकू से गोदा, चंद रुपये की लालच में हत्या
पिता ने डांटा तो कर दिया जानलेवा हमला : जिले के इंद्रपुरी इलाके के बस्तीपुर गांव में छोटी सी बात के लिए अपने पिता पर ही धारदार चाकू से बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस्तीपुर निवासी दशरथ चंद्रवंशी का 25 वर्षीय पुत्र कल्लू चंद्रवंशी बाजार में आलू लाने के लिए गया था. जब वह घर पहुंचा तो बाजार से सड़ा हुआ आलू ले आया. यह देख पिता नाराज हो गए और बेटे को फटकार लगाने लगे. इतने में बेटे ने आक्रोश में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से पिता को गोद दिया.
खतरे से बाहर है पिता : घटना के बाद आनन-फानन में घायल पिता को डेहरी के अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बताई है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पिता ने बताया कि उसका बेटा पिछले कई सालों से घर पर ही बैठा हुआ है. वह कमाता नहीं है. आज जब उसे बाजार से सब्जी लाने के लिए भेजा तो वह सड़ा हुआ आलू लेकर आ गया. इस दौरान जब उसे डांटा तो उसने गुस्से में चाकू से हमला कर दिया.
"बेटा पिछले कई सालों से घर पर ही बैठा हुआ है. वह कमाता नहीं है. आज जब उसे बाजार से सब्जी लाने के लिए भेजा तो वह सड़ा हुआ आलू लेकर आ गया. इस पर जब डांट लगाई तो उल्टे मुझपर ही चाकू से हमला कर दिया"-दशरथ चंद्रवंशी, पीड़ित पिता