भोजपुरः बिहार के भोजपुर में खौफनाक हत्या का मामला (Murder In Bhojpur) सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार को तरारी पुलिस ने मृतक का शव उसके ससुराल के आंगन से बरामद किया. पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद मृतक के शव को आंगन में ही दफना दिया था. साक्ष्य छुपाने के लिए जिस जगह पर शव को दफनाया, वहां फूल के पौधे लगा दिए ताकि किसी को शक नहीं हो. मंगलवार को छानबीन के दौरान शव बरामद होने पर मृतक की पत्नी ने राज खोले.
यह भी पढ़ेंः Firing In Bhojpur: पार्किंग विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्थरबाजी में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त.. घटना CCTV में कैद
पत्नी ने खोले कई राजः बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय युवक अपने ससुराल गया था. काफी दिनों बाद भी जब वह वापस घर नहीं लौटा तो पिता को शक हुआ, इसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने खोजबीन की तो चौकाने वाले खुलासे हुए. युवक की पत्नी ने जो बात बतायी उससे सभी होश फाक्ता हो गए.
घटना के बाद शव को आंगन में दफनायाः शव मिलने के बाद पिता के बयान पर पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने शव को दफनाने की बात कबूल की है, लेकिन उसने हत्या करने से इंकार कर दिया. पत्नी ने बताया कि दोनों के बीच सोमवार की रात झगड़ा हुआ था. इसके बाद युवक खुद को कमरे में बंदकर गले में फंदे लगाकर आत्महत्या कर लिया. इसके बाद पड़ोस के युवक को बुलाकर उसके शव को आंगन में ही दफन कर दिया गया.
"मंगलवार को युवक का शव उससे ससुराल से बरामद किया गया है. युवक के शरीर और गर्दन पर जख्म के निशान मिले हैं. कान से खून भी निकल रहा था. पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पिता के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -प्रदीप कुमार भास्कर, तरारी थानाध्यक्ष
'मृतक की पत्नी का चल रहा था प्रेम-प्रसंग': मृतक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला था. पिता ने बताया कि उसका बेटा हरियाणा में ट्रक चलाने का काम करता था. किसी काम से हिमाचल गया था, जहां एक व्यक्ति से जान पहचान हुई थी. जिसने अपनी साली से दोनों की शादी करा दी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी घर आ गए.
" मेरा बेटा ससुराल गया था. वहीं उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को आंगन में ही गड्ढा कर उसमे नमक डालकर दफना दिया. शव को दफनाने के बाद उस जगह पर फूल का पौधा लगा दिया गया. पुलिस की सूचना पर पहुंचे तो शव को निकाला जा रहा था." -मृतक का पिता