ETV Bharat / bharat

दानापुर कोर्ट कैंपस में कैदी की गोली मारकर हत्या, बेऊर जेल से पेशी पर आया था - कैदी का नाम छोटे सरकार

Danapur Civil Court Campus : बिहार के दानापुर कोर्ट कैंपस में बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कैदी का नाम छोटे सरकार था और उसे बेऊर जेल से पेशी के लिए लाया गया था. हत्या के दो आरोपी शूटर्स भी कोर्ट कैंपस से गिरफ्तार किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 2:56 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 10:28 PM IST

देखें रिपोर्ट

पटना : बिहार के दानापुर कोर्ट कैंपस में बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक कैदी को बेऊर जेल से पेशी के लिए दानापुर सिविल कोर्ट लाया गया था. इसी बीच, अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद मौके से भाग रहे दो अपराधियों को स्थानीय लोग और पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. मृतक कैदी की पहचान अभिषेक कुमार (25) उर्फ छोटे सरकार के रूप में की गई है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

दानापुर कोर्ट परिसर में छोटे सरकार की हत्या : बताया जाता है कि मृतक कैदी अभिषेक कुमार को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल से दानापुर सिविल कोर्ट पेशी के लिए लाया जा रहा था, तभी कोर्ट कैंपस में उसे गोली मारी गई. स्थानीय लोगों की माने तो जैसे ही कैदी (छोटे सरकार) कोर्ट पहुंचा, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके सीने में 6 गोली दाग दी. इस दौरान वो जमीन पर गिर गया. जब तक स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

''मृतक एक खूंखार अपराधी था. दानापुर कोर्ट में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक बिहटा का रहने वाला था. यहां उसके मामले की सुनवाई हो रही थी. दोनों हमलावरों को कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.'' - राजेश कुमार, सिटी एसपी

वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा : वहीं घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दो बदमाशों को कोर्ट कैंपस में तैनात पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. साथ ही मौके से पुलिस ने पिस्टल और खोखा भी बरामद किया हैं. वारदात के वक्त मृतक कैदी के साथ पांच पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. इसके बावजूद बदमाशों ने कैदी की दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में हत्या कर दी. कोर्ट परिसर में अचानक हुई गोलीबारी से दहशत का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने का पटना पश्चिम सिटी एसपी और आसपास के कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पेशी के लिए आया था 'छोटे सरकार' : पुलिस ने बताया कि आरोपी बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के भाई की हत्या का आरोपी था और बेऊर जेल में सजा काट रहा था. छोटे सरकार पर पटना जिले में कई मामले दर्ज है. उसे जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया गया था. तब से वो बेऊर जेल में बंद है. उसे पेशी के लिए दानापुर सिविल कोर्ट लाया गया था, इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस सूत्रों की माने तो हत्याकांड में मनोज माणिक गिरोह का हाथ हो सकता है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

कोर्ट कैंपस की सुरक्षा पर उठे सवाल : कोर्ट परिसर के अंदर हुई वारदात ने एक बार फिर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक कैदी बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी था. गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गोली क्यों मारी इसकी वजह भी तलाश रही है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

ये भी पढ़ें : गया कोर्ट के बाहर फायरिंग, गवाही देने आए बाबू धोबी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें : बिहार शरीफ कोर्ट परिसर में फायरिंग से दहशत, खोखा बरामद

ये भी पढ़ें : सहरसा सिविल कोर्ट के मेन गेट के पास अपराधियों ने की फायरिंग, युवक घायल

ये भी पढ़ें : Murder In Saharsa : सहरसा कोर्ट में फायरिंग, पेशी पर आए कैदी की गोली मार कर हत्या

ये भी पढ़ें : Bihar Court Firing : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए दो कैदी को मारी गोली

देखें रिपोर्ट

पटना : बिहार के दानापुर कोर्ट कैंपस में बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक कैदी को बेऊर जेल से पेशी के लिए दानापुर सिविल कोर्ट लाया गया था. इसी बीच, अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद मौके से भाग रहे दो अपराधियों को स्थानीय लोग और पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. मृतक कैदी की पहचान अभिषेक कुमार (25) उर्फ छोटे सरकार के रूप में की गई है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

दानापुर कोर्ट परिसर में छोटे सरकार की हत्या : बताया जाता है कि मृतक कैदी अभिषेक कुमार को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल से दानापुर सिविल कोर्ट पेशी के लिए लाया जा रहा था, तभी कोर्ट कैंपस में उसे गोली मारी गई. स्थानीय लोगों की माने तो जैसे ही कैदी (छोटे सरकार) कोर्ट पहुंचा, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके सीने में 6 गोली दाग दी. इस दौरान वो जमीन पर गिर गया. जब तक स्थानीय लोग उसे अस्पताल लेकर जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

''मृतक एक खूंखार अपराधी था. दानापुर कोर्ट में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक बिहटा का रहने वाला था. यहां उसके मामले की सुनवाई हो रही थी. दोनों हमलावरों को कोर्ट परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.'' - राजेश कुमार, सिटी एसपी

वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा : वहीं घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दो बदमाशों को कोर्ट कैंपस में तैनात पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. साथ ही मौके से पुलिस ने पिस्टल और खोखा भी बरामद किया हैं. वारदात के वक्त मृतक कैदी के साथ पांच पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. इसके बावजूद बदमाशों ने कैदी की दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में हत्या कर दी. कोर्ट परिसर में अचानक हुई गोलीबारी से दहशत का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने का पटना पश्चिम सिटी एसपी और आसपास के कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पेशी के लिए आया था 'छोटे सरकार' : पुलिस ने बताया कि आरोपी बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के भाई की हत्या का आरोपी था और बेऊर जेल में सजा काट रहा था. छोटे सरकार पर पटना जिले में कई मामले दर्ज है. उसे जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया गया था. तब से वो बेऊर जेल में बंद है. उसे पेशी के लिए दानापुर सिविल कोर्ट लाया गया था, इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस सूत्रों की माने तो हत्याकांड में मनोज माणिक गिरोह का हाथ हो सकता है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

कोर्ट कैंपस की सुरक्षा पर उठे सवाल : कोर्ट परिसर के अंदर हुई वारदात ने एक बार फिर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक कैदी बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी था. गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गोली क्यों मारी इसकी वजह भी तलाश रही है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

ये भी पढ़ें : गया कोर्ट के बाहर फायरिंग, गवाही देने आए बाबू धोबी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें : बिहार शरीफ कोर्ट परिसर में फायरिंग से दहशत, खोखा बरामद

ये भी पढ़ें : सहरसा सिविल कोर्ट के मेन गेट के पास अपराधियों ने की फायरिंग, युवक घायल

ये भी पढ़ें : Murder In Saharsa : सहरसा कोर्ट में फायरिंग, पेशी पर आए कैदी की गोली मार कर हत्या

ये भी पढ़ें : Bihar Court Firing : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए दो कैदी को मारी गोली

Last Updated : Dec 15, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.