मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ (dacoit and police encounter in Motihari) हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया. वहीं तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. फिलहाल मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी कर पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः Motihari Encounter: मोतिहारी में पुलिस-अपराधियों में 1 घंटे चली मुठभेड़, 4 बदमाशों को लगी गोली
मोतिहारी में पुलिस-डकैतों के बीच मुठभेड़ : पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ स्थल के कुछ एरिया में अभी भी जिंदा बम पड़े हुए हैं और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. खून के धब्बे नेपाल बॉर्डर तक दिखाई दे रहा है. जिस कारण कुछ डकैतों के घायल होने की भी सूचना है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं हैं, जबकि डकैतों ने दर्जनों बम विस्फोट भी किया.
पुलिस पर फेंके बम, जवाब में कई राउंड फायरिंग : बताया जाता है कि बीती देर रात घोड़ासहन थाना क्षेत्र में डकैतों के आने की सूचना पुलिस को मिली. स्थानीय थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद एसपी ने एएसपी सदर और डीएसपी सिकरहना के नेतृत्व में घोड़ासहन, चिरैया, छौड़ादानो, मुफ्फसिल, पिपरा और पिपराकोठी समेत कई थानों की पुलिस घोड़ासहन पहुंची. पुलिस डकैतों के आने की दिशा में घेराबंदी कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को देखते ही डकैतों ने बम फेंका और फायरिंग कर दी.
![ईटीवी भारत GFX.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-06-2023/18846343_motihari23456.jpg)
एनकाउंटर में दो डैकेत ढेर, तीन पुलिसकर्मी घायल : डकैतों की तरफ से की गई बमबाजी में बम लगने से तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इधर पुलिसकर्मियों के जख्मी होने के बावजूद पुलिस ने डकैतों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन करीब 25 से 30 की संख्या में डकैत लगातार बम विस्फोट और फायरिंग कर रहे थे, फिर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. लगभग एक घंटे चले मुठभेड़ के बाद डकैतों के तरफ से गोलीबारी बंद हुई.
"जवाबी कार्रवाई में दो अज्ञात युवक जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई है. जिनका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. हमलोग एसएसबी के सम्पर्क में हैं. पूरे सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है. कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहा है. यह घटना रक्सौल,घोड़ासहन और भेलाही में हुए डकैती कांड से मिलती जुलती है. मारे गए दो अज्ञात डकैतों के तस्वीर को जिला के सभी थाना के अलावा नेपाल में भी भेजा जा रहा है, ताकि इनकी पहचान हो सके."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी
![ईटीवी भारत GFX.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-06-2023/18846343_motihari23.jpg)
बुलाई गई एफएसएल की टीमः पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल और बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया है. घटनास्थल से एक पिस्तौल, बड़ी संख्या में जिंदा बम, बम बनाने की सामग्री, कुल्हाड़ी, दरवाजा तोड़ने वाला बड़ा औजार,गैस सिलिंडर और गैस कटर मिला है.
कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है पुलिसः जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं मृत डकैतों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा समेत सदर एएसपी श्रीराज, सिकरहना डीएसपी और लगभग एक दर्जन थाना की पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़ बीती रात घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव में हुई है.
नेपाल की ओर भागे डकैत : घटनास्थल का क्षेत्र काफी बड़ा है. इसलिए पूरे इलाके की छानबीन नहीं हो सकी है. जगह-जगह जिंदा बम बड़े हुए हैं और खून के धब्बे हैं. इसलिए एफएसएल और बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया है. कुछ डकैतों के घायल होने की भी आशंका है, जिनके नेपाल की ओर भागने की संभावना जताई गई है. डकैतों में कुछ लोकल डकैत के भी होने की बात सामने आ रही है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.