ETV Bharat / bharat

Murder in Aligarh: पिटाई के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - अलीगढ़ की न्यूज

अलीगढ़ में हत्या की एक दुस्साहसिक वारदात (Murder in Aligarh) अंजाम दी गई. पिटाई के बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 12:56 PM IST

पुलिस ने दी यह जानकारी.

अलीगढ़: अलीगढ़ में थाना पिसावा क्षेत्र के बिक्रमगंज में 18 वर्षीय युवक की उसके दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या (Murder in Aligarh) कर दी गई. युवक घर में सो रहा था. उसके दोस्त उसे जगा कर ले गए. घर से कुछ दूरी पर युवक की पिटाई की गई. इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. युवक के शव को घर के पास फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था और कुछ दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया था. पुलिस के अनुसार मृतक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज था, जिसमें वांछित चल रहा था और गांव में नहीं रहता था. परिवार के लोगों ने मृतक के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया. दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.


पिसावा क्षेत्र के रहने वाले ब्रह्मपाल के पुत्र रितेश का शव घर के पास मिलने पर सनसनी फैल गई. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि देर रात रितेश घर पर सो रहा था. उसके दो दोस्त उसे जगाकर घर के पीछे ले गये. जहां लाठी डंडों से उसे पीटा गया. इसके बाद गोली उसे मार दी गई. मरने के बाद शव घर के सामने डालकर आरोपी भाग गए. सुबह परिजनों के जागने पर बेटे का शव देख हड़कंप मच गया. परिजनों ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. अलीगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस के अनुसार मृतक रितेश के विरुद्ध कुछ मुकदमे भी दर्ज है जिसमें वह वांछित चल रहा था और गांव में नहीं रहता था. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मृतक नशा करने का आदी था और कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया था.

घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि थाना पिसावा क्षेत्र के गांव में गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. क्राइम टीम, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए. आसपास के लोगों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक रितेश के विरुद्ध कुछ अभियोग पंजीकृत थे.

इन मामलों में वह वांछित चल रहा था. इस वजह से गांव में नहीं रहता था. मृतक नशा करने का आदि था, कुछ दिनों पहले नशा मुक्ति केंद्र से छूट कर आया था. परिवरीजन द्वारा मृतक के दो साथियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नामजद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे गहनता से पूछताछ हो रही है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में लापता बालिका का शव पड़ोसी के स्टोर रूम में मिला, 3 भाई गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः सास-बहू का अनोखा प्रेम, सास की मौत पर रोते-रोते बहू की भी चली गई जान

पुलिस ने दी यह जानकारी.

अलीगढ़: अलीगढ़ में थाना पिसावा क्षेत्र के बिक्रमगंज में 18 वर्षीय युवक की उसके दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या (Murder in Aligarh) कर दी गई. युवक घर में सो रहा था. उसके दोस्त उसे जगा कर ले गए. घर से कुछ दूरी पर युवक की पिटाई की गई. इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. युवक के शव को घर के पास फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था और कुछ दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया था. पुलिस के अनुसार मृतक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज था, जिसमें वांछित चल रहा था और गांव में नहीं रहता था. परिवार के लोगों ने मृतक के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया. दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.


पिसावा क्षेत्र के रहने वाले ब्रह्मपाल के पुत्र रितेश का शव घर के पास मिलने पर सनसनी फैल गई. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि देर रात रितेश घर पर सो रहा था. उसके दो दोस्त उसे जगाकर घर के पीछे ले गये. जहां लाठी डंडों से उसे पीटा गया. इसके बाद गोली उसे मार दी गई. मरने के बाद शव घर के सामने डालकर आरोपी भाग गए. सुबह परिजनों के जागने पर बेटे का शव देख हड़कंप मच गया. परिजनों ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. अलीगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस के अनुसार मृतक रितेश के विरुद्ध कुछ मुकदमे भी दर्ज है जिसमें वह वांछित चल रहा था और गांव में नहीं रहता था. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मृतक नशा करने का आदी था और कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया था.

घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि थाना पिसावा क्षेत्र के गांव में गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. क्राइम टीम, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए. आसपास के लोगों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक रितेश के विरुद्ध कुछ अभियोग पंजीकृत थे.

इन मामलों में वह वांछित चल रहा था. इस वजह से गांव में नहीं रहता था. मृतक नशा करने का आदि था, कुछ दिनों पहले नशा मुक्ति केंद्र से छूट कर आया था. परिवरीजन द्वारा मृतक के दो साथियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नामजद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे गहनता से पूछताछ हो रही है.

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में लापता बालिका का शव पड़ोसी के स्टोर रूम में मिला, 3 भाई गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः सास-बहू का अनोखा प्रेम, सास की मौत पर रोते-रोते बहू की भी चली गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.