अंबेडकरनगर : जिले में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. पति से विवाद के कारण एक महिला ने जान दे दी. घटना सोमवार दोपहर की है. घर में महिला और उसके दो बच्चे ही थे. महिला की मौत के बाद भी उसकी दो साल की मासूम बेटी मां को जिंदा समझती रही, वह कभी मां के पैर पकड़कर खींचती तो कभी आवाज देती. काफी देर के प्रयास के बाद जब मां ने कोई जवाब नहीं दिया तो वह पैर पकड़कर जोर से रोने लगी. उसके रोने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग पहुंच गए. यह नजारा देखकर उनका दिल भी रो पड़ा. उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
नम हो गईं पड़ोसियों की भी आंखें : मामला बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा गांव का है. बसखारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि गांव में जानकी (30) पत्नी कमलेश रहती थी. कमलेश खेती-किसानी करता है. परिवार में बेटी प्रियांशी (2) और शिवा (3) हैं. सोमवार की दोपहर कमलेश खेत में काम करने गया था. घर पर जानकी और दो बच्चे थे. दोनों बच्चे खेल रहे थे. इस बीच जानकी ने आत्महत्या कर ली. कुछ देर बाद प्रियांशी की नजर मां पर पड़ी. उसने सोचा कि मां सो रही है. वह कभी मां के कपड़े खींचकर उसे जगाने की कोशिश करती तो कभी पैर पकड़ लेती. काफी देर तक जब जानकी ने कोई जवाब नहीं दिया तो वह मां के पैर पकड़कर जोर-जोर से रोने लगी. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे तो देखा कि जानकी की मौत हो चुकी है. जबकि बच्ची मां के पैर पकड़कर रोए जा रही है. इस पर पड़ोसियों की भी आंखें नम हो गईं. उन्होंने इसका वीडियो बना लिया.
कमलेश बेटी को मारता-पीटता था : पड़ोसियों की जानकारी पर परिवार के लोग घर पहुंचे. कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई. मायके के लोग भी आ गए. मायके वालों ने बताया कि जानकी की शादी पांच साल पहले हुई थी. कमलेश बेटी के साथ मारपीट करता था. कई बार इस बारे में कमलेश को समझाया भी गया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा था. उसकी प्रताड़ना से परेशान होकर ही बेटी ने जान दी है. बसखारी थानाध्यक्ष ने बताया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पैसा डबल करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, जालसाजों ने एप के जरिए लोगों को बनाया निशाना