लखनऊ : राजधानी की सिविल कोर्ट में बीते बुधवार को पेशी पर आए कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक हत्या की असल वजह और इसके मुख्य किरदार का पता नहीं लगा सकी है. इस बीच जीवा की हत्या करने वाले शूटर विजय यादव का एक वीडियो सामने आया है. इसमें शूटर पुलिस के सामने हत्या करने की वजह और सुपारी देने वाले का नाम बताते दिख रहा है. वीडियो में शूटर अस्पताल में भर्ती दिख रहा है, उसे ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है.
बुधवार की शाम लखनऊ की एससी एसटी कोर्ट परिसर में जौनपुर का रहने वाला शूटर विजय यादव वकील के वेश में पहुंचा था. उसने पेशी पर आए संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जीवा की हत्या के पीछे नेपाल में छुपे अपराधी असलम का नाम सामने आया था. शूटर विजय यादव ने खुद पुलिस के सामने इसे कबूल किया था. हत्याकांड के पांच दिन बाद सोशल मीडिया पर जीवा को हत्या करने वाले विजय यादव का वीडियो सामने आया है.
अस्पताल में शूटर ने दिया बयान : वीडियो में शूटर विजय यादव अस्पताल में भर्ती हुआ दिख रहा है. पुलिस उससे सवाल कर रही है. वीडियो में विजय यादव हत्याकांड का असल कारण बताते हुए कह रहा है कि उसने नेपाल में रहने वाले असलम के कहने पर संजीव जीवा की हत्या की है. इसके लिए उसे 20 लाख रुपये की सुपारी मिली थी. नेपाल में रह रहे असलम का भाई अतीफ लखनऊ जेल में बंद है. कई बार अतीफ और जीवा की नोकझोंक हुई थी. हाल ही में जीवा ने अतीफ की दाढ़ी नोच ली थी, जिसे सुनते ही असलम ने जीवा को मौत के घाट उतारने का फैसला किया था. इसके बाद उसे नेपाल में बुलाकर संजीव जीवा की हत्या की सुपारी दी थी. इसके लिए उसे 20 लाख रुपए देने के लिए कहा गया था. शूटर पुलिस के सामने कबूल कर रहा है कि, उसे एक लाख रुपए नकद और एक रिवाल्वर दी गई थी.
वकीलों ने की थी शूटर की पिटाई : वीडियो में विजय यादव गंभीर अवस्था में दिख रहा है. दरअसल, विजय यादव ने बुधवार को जब कोर्ट परिसर में जीवा की हत्या की थी तो वकीलों ने शूटर की पिटाई की थी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. शूटर विजय यादव ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया था कि वह छह जून को लखनऊ आया था. उसे असलम के एक आदमी ने कोर्ट ले जाकर उसे रेकी करवाई थी. घटना के दो दिन पहले उसे चेक रिपब्लिक मेड रिवाल्वर कैसरबाग बस अड्डे पर एक लड़के ने असलम के कहने पर दिया था. फिर सात जून को वकील की ड्रेस देकर जीवा की हत्या करने के लिए कहा था. बता दें कि जीवा लखनऊ जेल में बीजेपी विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या मामले में सजा काट रहा था. वह कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी शामिल था.
यह भी पढ़ें : ब्रह्मदत्त द्विवेदी के वकील सुधांशु ने कहा- जो गोली मारेगा वह गोली खाएगा, जानें संजीव जीवा की हत्या के पीछे कौन