प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद की 5 लाख की इनामी फरार पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ सकती हैं. माफिया बंधुओं की पत्नी के अलावा उसकी फरार बहनें आयशा नूरी और शाहीन के बारे में सुराग मिले हैं. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. अतीक के इस वकील को पुलिस ने हिरासत में लेने के दौरान उससे कई जानकरियां हासिल कीं.
वकील से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब फातिमा तक पहुंच सकती है. वहीं, अतीक अहमद के वकील की गिरफ्तारी के बाद उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसमें वो अतीक अहमद और अशरफ के साथ ही माफिया मुख्तार अंसारी के साथ मौजूद है.
![अतीक की 5 लाख की इनामी फरार पत्नी शाइस्ता परवीन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-07-2023/up-pra-01-shaista-jainab-photo-byte-7209586_31072023002708_3107f_1690743428_253.jpg)
माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा से पूछताछ में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की फरार चल रही पत्नी जैनब फातिमा के बारे में भी अहम जानकारी मिली. वकील से मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की लोकेशन ट्रेस कर सकती है. अगर पुलिस को अशरफ और अतीक अहमद की पत्नी की सटीक लोकेशन मिल जाती है तो जल्द ही माफिया बंधुओं की फरार पत्नियों तक पुलिस पहुंच सकती है.
पुलिस को मिला माफिया बंधुओं की फरार पत्नियों का सुराग
प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद और उसके परिवार के वकील विजय मिश्रा को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में अधिवक्ता विजय मिश्रा की भी मिलीभगत की जानाकरी पुलिस को मिली है. इसी के साथ पुलिस को आरोपी वकील के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी मिल गए हैं. इसके बाद पुलिस ने उसे उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
![माफिया मुख्तार अंसारी के साथ वकील विजय मिश्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-07-2023/up-pra-01-shaista-jainab-photo-byte-7209586_31072023002708_3107f_1690743428_609.jpg)
रविवार को वकील की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने घंटों उससे पूछताछ भी की. पूछताछ के दौरान पुलिस ने उससे अतीक अहमद और अशरफ की पत्नी के साथ ही उसकी बहनों आयशा नूरी और शाहीन के बारे में जानकारी हासिल की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वकील विजय मिश्रा अतीक अहमद और अशरफ की पत्नी के संपर्क में रहा है. पुलिस ने माफिया की फरार बहनों और भांजियों के बारे में जानकारी हासिल की. डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विजय मिश्रा से पूछताछ की गई है. पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. इसकी मदद से पुलिस फरार महिलाओं तक पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. डीसीपी सिटी के अनुसार, विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में जो जानकारियां मिली हैं, उसकी मदद से पुलिस 50 हजार की इनामी शाइस्ता के साथ ही ज़ैनब, बहन शाहीन व आयशा नूरी और उसकी बेटियों को पकड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद का करीबी अधिवक्ता विजय मिश्रा लखनऊ से गिरफ्तार, जेल भेजा गया