ETV Bharat / bharat

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर, चार लोगों की मौत, मिल मैनेजर समेत छह घायल

फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं शुगर मिल के मैनेजर समेत छह लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिरोजाबाद में हुए हादसे में चार लोगों की जान चली गई.
फिरोजाबाद में हुए हादसे में चार लोगों की जान चली गई.
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 3:26 PM IST

फिरोजाबाद में हुए हादसे में चार लोगों की जान चली गई.

फिरोजाबाद : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को दो कारों की टक्कर में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा धामपुर शुगर मिल के मैनेजर समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा शुक्रवार को मटसेना इलाके में हुआ. एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर गलत साइ़ड में पहुंच गई. इसके बाद दूसरी कार से टकरा गई. इसमें एक कार सवार चार लोगों की जान चली गई.

दिल्ली की तरफ से आ रही थी कार : एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि मटसेना इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार दिल्ली की तरफ से आ रही थी. कार में चार लोग सवार थे. वे मैनपुरी की तरफ जा रहे थे. कार को मैनपुरी के बनर्जी नगर का रहने वाला विनय यादव चला रहा था. इस बीच किलोमीटर संख्या 41.300 पर कार चालक ने संतुलन खो दिया. इसके बाद कार डिवाइडर को तोड़कर गलत साइड में चली गई. इसके बाद लखनऊ की तरफ से आ रही दूसरी कार से टकरा गई. इस कार को दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी प्रशांत तिवारी चला रहे थे. वह धामपुर शुगर मिल के मैनेजर हैं. कार में उनके परिवार के लोग बैठे थे.

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस : हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. जानकारी मिलने पर यूपीडा की टीम, कई थानों की पुलिस और एसएसपी आशीष तिवारी मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. एसएसपी ने बताया कि इस हादसे में एक कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि जिस कार को मैनेजर चला रहे थे. उसमें सवार सभी लोग घायल हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटनाग्रस्त कारों को साइड में कराकर यातायात सुचारू कराया गया.

यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में मैनपुरी के दो पशु तस्कर गोली लगने से घायल, कई जिलों में इनके खिलाफ केस दर्ज

फिरोजाबाद में हुए हादसे में चार लोगों की जान चली गई.

फिरोजाबाद : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को दो कारों की टक्कर में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा धामपुर शुगर मिल के मैनेजर समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा शुक्रवार को मटसेना इलाके में हुआ. एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर गलत साइ़ड में पहुंच गई. इसके बाद दूसरी कार से टकरा गई. इसमें एक कार सवार चार लोगों की जान चली गई.

दिल्ली की तरफ से आ रही थी कार : एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि मटसेना इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार दिल्ली की तरफ से आ रही थी. कार में चार लोग सवार थे. वे मैनपुरी की तरफ जा रहे थे. कार को मैनपुरी के बनर्जी नगर का रहने वाला विनय यादव चला रहा था. इस बीच किलोमीटर संख्या 41.300 पर कार चालक ने संतुलन खो दिया. इसके बाद कार डिवाइडर को तोड़कर गलत साइड में चली गई. इसके बाद लखनऊ की तरफ से आ रही दूसरी कार से टकरा गई. इस कार को दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी प्रशांत तिवारी चला रहे थे. वह धामपुर शुगर मिल के मैनेजर हैं. कार में उनके परिवार के लोग बैठे थे.

मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस : हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. जानकारी मिलने पर यूपीडा की टीम, कई थानों की पुलिस और एसएसपी आशीष तिवारी मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. एसएसपी ने बताया कि इस हादसे में एक कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि जिस कार को मैनेजर चला रहे थे. उसमें सवार सभी लोग घायल हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटनाग्रस्त कारों को साइड में कराकर यातायात सुचारू कराया गया.

यह भी पढ़ें : मुठभेड़ में मैनपुरी के दो पशु तस्कर गोली लगने से घायल, कई जिलों में इनके खिलाफ केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.