महराजगंज: फरेंदा क्षेत्र के गनेशपुर निवासी एक मजदूर ने पेंशन दिलाने के आश्वासन पर गांव के ही एक शख्स को अपना आधार कार्ड और पैनकार्ड दे दिया. तीन साल बाद अब इनकम टैक्स विभाग ने मजदूर को नोटिस भेजकर बताया कि उसके खाता से 4 करोड़ 30 लाख 15 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. आयकर विभाग ने मजदूर से लेनदेन का स्रोत का ब्योरा मांगा है. नोटिस मिलते ही मजदूर सन्न कह गया. वह फौरन मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री के निर्देश पर फरेंदा पुलिस ने मजदूर की तहरीर पर एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
फरेंदा पुलिस को दी तहरीर में फरेंदा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार गनेशपुर निवासी चंद्रभान पुत्र शिवपूजन विश्वकर्मा ने बताया कि वह कुछ साल पहले गांव के ही आदर्श अग्रहरि के वहां मजदूरी कर रहा था. आदर्श ने उस समय एक हजार रुपये पेंशन दिलाने का आश्वासन देकर सादे पेपर पर हस्ताक्षर कराया. इसके बाद आधार कार्ड और पैनकार्ड लिया. अब उसको आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है. इसमें यह कहा गया है कि उसके नाम से खुले बैंक खाते से 4 करोड़ 30 लाख 15 हजार रुपये का लेनदेन हुआ है. इस लेन-देन का आयकर विभाग हिसाब मांग रहा है.
आयकर विभाग ने मजदूर चंद्रभान को कई बार नोटिस जारी किया. लेकिन, उसने रिसीव नहीं किया. इसके बाद आयकर विभाग का एक्शन मोड देखकर चंद्रभान मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचा. शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई. इस मामले में फरेंदा थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नगर पंचायत फरेंदा के गनेशपुर वार्ड निवासी चंद्रभान की तहरीर पर उसके गांव के आरोपी आदर्श के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. छानबीन की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: गजब! शराब के लिए कर्मचारियों ने कबाड़ में बेच दीं महत्वपूर्ण सरकारी फाइलें, अब होंगे सस्पेंड