ETV Bharat / bharat

Crime News : कानपुर में स्कूल परिसर में साथी ने चाकुओं से गोदकर छात्र की हत्या की, हिरासत में आरोपी - एडीसीपी साउथ

यूपी के कानपुर जिले के बिधून थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि 10वीं के छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 4:01 PM IST

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

कानपुर : जिले के बिधनू थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर काॅलेज में सनसनीखेज मामला सामने आया है. काॅलेज में एक छात्र पर दूसरे छात्र की हत्या करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि 10वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान छात्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

चाकुओं से गोदकर छात्र की हत्या
चाकुओं से गोदकर छात्र की हत्या

पुलिस के मुताबिक, बिधनू थाना क्षेत्र में स्थित प्रयाग विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे स्कूल परिसर में ही फिर से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में छात्र को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान छात्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बीच बेटे की मौत की जानकारी से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.


इस पूरे मामले में एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि 'थाना बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र में प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिस पर एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : AIMIM से चुनाव लड़ चुकी सैय्यद उजमा परवीन ने सीएम योगी को कहा माफिया, मुकदमा दर्ज

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

कानपुर : जिले के बिधनू थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर काॅलेज में सनसनीखेज मामला सामने आया है. काॅलेज में एक छात्र पर दूसरे छात्र की हत्या करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि 10वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान छात्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

चाकुओं से गोदकर छात्र की हत्या
चाकुओं से गोदकर छात्र की हत्या

पुलिस के मुताबिक, बिधनू थाना क्षेत्र में स्थित प्रयाग विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे स्कूल परिसर में ही फिर से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में छात्र को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान छात्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बीच बेटे की मौत की जानकारी से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.


इस पूरे मामले में एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि 'थाना बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र में प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिस पर एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : AIMIM से चुनाव लड़ चुकी सैय्यद उजमा परवीन ने सीएम योगी को कहा माफिया, मुकदमा दर्ज
Last Updated : Jul 31, 2023, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.