रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने फर्जी सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से सीएसडी कैंटीन का फर्जी कार्ड, फर्जी आर्मी आईडी कार्ड, सेना की वर्दी और सूबेदार रैंक के स्टार समेत अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी अलग-अलग कहानियां बयां कर रहा है.
-
आर्मी की वर्दी में घूम रहा फर्जी सूबेदार चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हाथ
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) November 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"कई जाली दस्तावेज बरामद"
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर बुलाई आर्मी इंटेलिजेंस, जांच में दस्तावेज पाए गए फर्जी pic.twitter.com/zNnFFseTma
">आर्मी की वर्दी में घूम रहा फर्जी सूबेदार चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हाथ
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) November 4, 2023
"कई जाली दस्तावेज बरामद"
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर बुलाई आर्मी इंटेलिजेंस, जांच में दस्तावेज पाए गए फर्जी pic.twitter.com/zNnFFseTmaआर्मी की वर्दी में घूम रहा फर्जी सूबेदार चढ़ा हरिद्वार पुलिस के हाथ
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) November 4, 2023
"कई जाली दस्तावेज बरामद"
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर बुलाई आर्मी इंटेलिजेंस, जांच में दस्तावेज पाए गए फर्जी pic.twitter.com/zNnFFseTma
शनिवार सुबह रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तहसील के पास एक शख्स आर्मी अधिकारी की वर्दी पहने हुए लोगों पर रौब झाड़कर अभद्रता कर रहा है. सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची. इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान व्यक्ति के कार्ड और उसकी बातों से संदेह होने पर पुलिस ने मौके पर आर्मी इंटेलिजेंस को भी बुला लिया. इसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने शख्स से पूछताछ की तो वह पूरी तरह से फर्जी अधिकारी पाया गया.
22 लाख का चेक और सेना के कई दस्तावेज बरामद: इस दौरान उसके पास से आर्मी का आईडी कार्ड, कैंटीन कार्ड आदि सामान भी बरामद हुआ. जिसे जांच में फर्जी पाया गया. इतना ही नहीं, आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग से 22 लाख रुपये का एक चेक, सेना के छुट्टी संबंधित दस्तावेज, एक वर्दी और सूबेदार रैंक के स्टार भी मिले हैं. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आदेश पुत्र सतेंद्र निवासी ग्राम आभा जनपद सहारनपुर, यूपी बताया.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री का करीबी बता सरकारी नौकरी के नाम पर दो लोगों से ठगे 5 लाख, जान मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फाइनेंस कंपनी में काम करता है आरोपी: पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार, आदेश सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद चालान की कार्रवाई की. हालांकि, पुलिस आरोपी से अन्य बरामद सामान और चेक के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 140 में मुकदमा दर्ज किया है.
कहीं पेपर लीक कांड से तो नहीं है कोई ताल्लुक: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना पता आभा गांव, गागलहेड़ी सहारनपुर बताया. इससे पुलिस का संदेह और भी ज्यादा बढ़ गया है. क्योंकि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कांड में भी आभा गांव के एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपी कई बार अपने बयान भी बदल रहा है. पुलिस आरोपी के सही मकसद को जानने का प्रयास कर रही है.