ETV Bharat / bharat

बरेली में मंदिर परिसर में हिंदू महिला संग बैठे मुस्लिम युवक की पिटाई, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - मुस्लिम युवक कि पिटाई

बरेली में एक मंदिर परिसर में हिंदू महिला के साथ बैठे मुस्लिम युवक को देखकर हिंदू सगंठन के लोग नाराज हो गए. इस दौरान लोगों ने मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2023, 8:31 AM IST

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ.

बरेली: जनपद के किला थाना क्षेत्र में शनिवार को एक प्राचीन मंदिर परिसर में मुस्लिम युवक को हिंदू महिला के साथ बैठना महंगा पड़ गया. यहां मंदिर में मुस्लिम युवक को देखकर गुस्साए हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

किला थाना क्षेत्र का रहने वाले मुस्लिम युवक ईशान ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक हिंदू महिला अपने परिजनों से विवाद के बाद नाराज होकर घर से चली गई थी. महिला के घर से नाराज होकर जाने के बाद उसकी तलाश के लिए परिजनों के साथ-साथ उसके पड़ोसी भी जुट गए थे. युवक ने बताया कि वह हिंदू महिला की तलाश करते हुए क्षेत्र के प्राचीन मंदिर परिसर में पहुंच गया था. यहां उसे घर से नाराज होकर निकली पड़ोसी हिंदू महिला मिल गई.

वह महिला को घर लौटने के लिए मना रहा था. इसी दौरान मंदिर में मुस्लिम युवक को महिला के साथ देखकर हिंदू संगठन के लोग आग बबूला हो गए. हिंदू संगठन के लोगों ने मुस्लिम युवक की पिटाई शुरू कर दी. मुस्लिम युवक के साथ मौजूद हिंदू महिला बताने की कोशिश करती रही लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई.

मंदिर में मुस्लिम युवक की पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई. मंदिर परिसर में हिंदू महिला के साथ मुस्लिम युवक कि पिटाई करने वाले लोगों का आरोप था कि वह मंदिर में लव जिहाद को फैलाने का काम कर रहा था. मारपीट की सूचना पर महिला के घर वाले भी पहुंच गए.

इस बारे में किला थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को मंदिर परिसर में एक युवक के साथ मारपीट की वीडियो वायरल हुआ है. पीड़ित ईशान की तहरीर पर 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- लव जिहाद के जाल में फंसी शादीशुदा महिला, अभय समझकर आरिफ से करती रही प्यार

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस पर हत्या, पत्नी और प्रेमी पर शक

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ.

बरेली: जनपद के किला थाना क्षेत्र में शनिवार को एक प्राचीन मंदिर परिसर में मुस्लिम युवक को हिंदू महिला के साथ बैठना महंगा पड़ गया. यहां मंदिर में मुस्लिम युवक को देखकर गुस्साए हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

किला थाना क्षेत्र का रहने वाले मुस्लिम युवक ईशान ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक हिंदू महिला अपने परिजनों से विवाद के बाद नाराज होकर घर से चली गई थी. महिला के घर से नाराज होकर जाने के बाद उसकी तलाश के लिए परिजनों के साथ-साथ उसके पड़ोसी भी जुट गए थे. युवक ने बताया कि वह हिंदू महिला की तलाश करते हुए क्षेत्र के प्राचीन मंदिर परिसर में पहुंच गया था. यहां उसे घर से नाराज होकर निकली पड़ोसी हिंदू महिला मिल गई.

वह महिला को घर लौटने के लिए मना रहा था. इसी दौरान मंदिर में मुस्लिम युवक को महिला के साथ देखकर हिंदू संगठन के लोग आग बबूला हो गए. हिंदू संगठन के लोगों ने मुस्लिम युवक की पिटाई शुरू कर दी. मुस्लिम युवक के साथ मौजूद हिंदू महिला बताने की कोशिश करती रही लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई.

मंदिर में मुस्लिम युवक की पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई. मंदिर परिसर में हिंदू महिला के साथ मुस्लिम युवक कि पिटाई करने वाले लोगों का आरोप था कि वह मंदिर में लव जिहाद को फैलाने का काम कर रहा था. मारपीट की सूचना पर महिला के घर वाले भी पहुंच गए.

इस बारे में किला थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को मंदिर परिसर में एक युवक के साथ मारपीट की वीडियो वायरल हुआ है. पीड़ित ईशान की तहरीर पर 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- लव जिहाद के जाल में फंसी शादीशुदा महिला, अभय समझकर आरिफ से करती रही प्यार

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस पर हत्या, पत्नी और प्रेमी पर शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.