ETV Bharat / bharat

बेटे की चाहत में पड़ा तांत्रिक के चक्कर में, पड़ोसी की बच्ची की दी थी बलि, गिरफ्तार - गोंडा में बच्ची की बलि

गोंडा में बेटे की चाहत में एक शख्स ने पड़ोसी की मासूम बच्ची की बलि (Bali of Girl in Gonda) दे दी. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 8:35 AM IST

सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला ने दी यह जानकारी.

गोंडा: जिले में बेटे की चाहत ने एक परिवार को हैवान बना दिया. परिवार ने तांत्रिक के चक्कर में पड़कर 22 माह की मासूम बच्ची की बलि (Bali of Girl in Gonda) दे दी. पूरा मामला जिले के खोडारे थाना क्षेत्र (Khodare Police Station) के केशव नगर ग्रंट गांव का है. पुलिस ने पूरे मामला का खुलासा कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशवनगर ग्रांट गांव के बाहर गन्ने के खेत में 22 माह की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. 16 सितंबर को घर से अचानक बच्ची गायब हुई और 2 दिन बाद 18 सितंबर को उसका शव मिला. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस को पता चला कि पता चला की अलगू ने अपनी साली प्रियंका के कहने पर 22 महीने की मासूम बच्ची की जान ली थी.

पुलिस के मुताबिक गांव में रहने वाला तांत्रिक और उसकी पत्नी झाड़-फूंक करते हैं. अलगू काफी समय से बेटे के लिए परेशान था. इसके लिए उसने तांत्रिक से संपर्क किया था. तांत्रिक के कहने पर ही उसने पड़ोसी की 22 माह की बेटी की बलि दे दी थी.

सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला ने बताया कि 22 वर्षीय मासूम बच्ची शव गांव के बाहर मिला था. पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई थी. बच्ची की बलि तंत्र मंत्र के चक्कर में दी गई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल अलगू की साली प्रियंका उर्फ प्रीति, तांत्रिक, पत्नी जोखना और अलगू को गिरफ्तार कर लिया है. विधिक कार्रवाई कर हत्यारोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढे़ंः गोंडा में जमीन विवाद में चले लाठी-डंडे, 6 महिलाओं समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ेंः Gonda में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की भिड़त में तीन युवकों की मौत

सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला ने दी यह जानकारी.

गोंडा: जिले में बेटे की चाहत ने एक परिवार को हैवान बना दिया. परिवार ने तांत्रिक के चक्कर में पड़कर 22 माह की मासूम बच्ची की बलि (Bali of Girl in Gonda) दे दी. पूरा मामला जिले के खोडारे थाना क्षेत्र (Khodare Police Station) के केशव नगर ग्रंट गांव का है. पुलिस ने पूरे मामला का खुलासा कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशवनगर ग्रांट गांव के बाहर गन्ने के खेत में 22 माह की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. 16 सितंबर को घर से अचानक बच्ची गायब हुई और 2 दिन बाद 18 सितंबर को उसका शव मिला. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस को पता चला कि पता चला की अलगू ने अपनी साली प्रियंका के कहने पर 22 महीने की मासूम बच्ची की जान ली थी.

पुलिस के मुताबिक गांव में रहने वाला तांत्रिक और उसकी पत्नी झाड़-फूंक करते हैं. अलगू काफी समय से बेटे के लिए परेशान था. इसके लिए उसने तांत्रिक से संपर्क किया था. तांत्रिक के कहने पर ही उसने पड़ोसी की 22 माह की बेटी की बलि दे दी थी.

सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला ने बताया कि 22 वर्षीय मासूम बच्ची शव गांव के बाहर मिला था. पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई थी. बच्ची की बलि तंत्र मंत्र के चक्कर में दी गई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल अलगू की साली प्रियंका उर्फ प्रीति, तांत्रिक, पत्नी जोखना और अलगू को गिरफ्तार कर लिया है. विधिक कार्रवाई कर हत्यारोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढे़ंः गोंडा में जमीन विवाद में चले लाठी-डंडे, 6 महिलाओं समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ेंः Gonda में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की भिड़त में तीन युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.