मथुराः जिले के एक मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला-पुरुष और निजी सुरक्षाकर्मी आपस में जमकर मारपीट कर रहे हैं. वीडियो में जमकर लात-घूसें और लाठी-डंडे चल रहे हैं. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो मथुरा के गोवर्धन में स्थित प्रसिद्ध मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर अभिषेक के बाद मंदिर में सफाई कार्य चल रहा था. इसी दौरान हरियाणा से आए श्रद्धालुओं ने जबरन मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया, जिस पर वहां मौजूद निजी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें प्रवेश से रोका. इसी बात को लेकर श्रद्धालु और निजी सुरक्षाकर्मियों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात घूंसे चले. एक दूसरे पर लाठी-डंडे से प्रहार भी शुरू हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया है. इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल है.
एसडीएम दीपिका मैहर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मंदिर से मिली है, जिसमें गार्ड और यात्रियों के बीच में झगड़ा हो रहा है. वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच पूरा होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि श्रद्धालुओं और मंदिर में तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जनपद के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो चुकी है. अभी कुछ समय पूर्व ही वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और मंदिर के निजी सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ेंः Watch Video: टोल प्लाजा पर दबंग कर्मियों ने कार चालक को पीटा, 3 गिरफ्तार