ETV Bharat / bharat

किशोर की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा: बात-बात पर देता था गाली, शराब पीने के बाद दोस्तों ने ही चाकू से गोद डाला - जगदीशपुर थाना क्षेत्र मोहब्बतपुर

अमेठी में पांच दिन पहले (in Amethi five days ago) हुई किशोर की हत्या का पुलिस ने खुलासा (Teenager murder revealed) कर दिया. हत्या के तरीके और इसकी वजह जो वजह आरोपियों ने बताई, उससे पुलिस हैरान रह गई. जानिए क्या है पूरा मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 5:08 PM IST

अमेठी : दो किशोरों ने ही अपने दोस्त को चाकू से गोदकर मार डाला था. बीते मंगलवार को किशोर का शव जंगल में मिला था. इसके बाद से पुलिस नाबालिग दोस्तों से पूछताछ कर रही थी. दोस्तों ने हत्या के पीछे जो वजह बताई, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.

दुर्गा पूजा देखने घर से निकला तो फिर नहीं लौटा : पुलिस के मुताबिक 22 अक्टूबर को जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहब्बतपुर निवासी मेराज (14) अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा देखने निकला था. दोनों दोस्त तो घर लौट आए लेकिन मेराज का कुछ पता नहीं चला. परेशान परिजनों ने मेराज के दोस्तों से पूछा लेकिन दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. काफी खोजबीन के बाद मेराज के घरवालों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी.

अमेठी में किशोर की हत्या.
अमेठी में किशोर की हत्या.

जंगल में मिला था शव, कटी थी गर्दन : गुमशुदगी के बाद मेराज की तलाश में पुलिस सक्रिय हुई. मंगलवार सुबह मेराज के घर से 500 मीटर दूर जंगल में एक लाश मिली. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. गर्दन कटी हुई थी और अंदेशा था कि हत्या एक-दो दिन पहले ही की गई है. जानकारी मिलते ही मेराज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. शव की शिनाख्त मेराज के रूप में की गई. पुलिस ने शव पोस्टमाटर्म के लिए भेज जांच शुरू कर दी.

दोस्तों से पूछताछ में हुआ हैरान करने वाला खुलासा : परिजनों मेराज के दो दोस्तों पर शक जताया था. इसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. दोस्तों ने बताया कि तीनों अक्सर साथ-साथ ही रहते थे. मेराज दोनों दोस्तों को हमेशा गाली देता. इसके अलावा अपनी बाद जिद करके मनवाता था. मेराज का यह व्यवहार उसके दोस्तों को नागवार गुजरता था. 22 अक्टूबर को दोनों दोस्त मेराज के साथ दुर्गा पूजा का मेला देखने की बात कहकर घर से निकले थे.

घर लौटते समय किया हमला : लौटते समय दोस्तों ने शराब पी और फिर मेराज पर चाकू से हमला कर दिया. मेराज पर दोनों ने कई वार किए. किसी को हत्या की जानकारी न हो, इसलिए शव जंगल में फेंककर दोनों घर लौट आए. पूरे मामले में अमेठी एसपी इलामारन ने बताया कि नाबालिग युवक की हत्या मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी उसके दोस्त थे. रात में शराब के नशे में उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या की और शव जंगल में फेंक दिया था.

यह भी पढ़ें : Murder in Amethi: दुर्गा पूजा में गए किशोर का शव खून से लथपथ मिला, दो दोस्त हिरासत में

यह भी पढ़ें : अमेठी में ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

अमेठी : दो किशोरों ने ही अपने दोस्त को चाकू से गोदकर मार डाला था. बीते मंगलवार को किशोर का शव जंगल में मिला था. इसके बाद से पुलिस नाबालिग दोस्तों से पूछताछ कर रही थी. दोस्तों ने हत्या के पीछे जो वजह बताई, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.

दुर्गा पूजा देखने घर से निकला तो फिर नहीं लौटा : पुलिस के मुताबिक 22 अक्टूबर को जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहब्बतपुर निवासी मेराज (14) अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा देखने निकला था. दोनों दोस्त तो घर लौट आए लेकिन मेराज का कुछ पता नहीं चला. परेशान परिजनों ने मेराज के दोस्तों से पूछा लेकिन दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. काफी खोजबीन के बाद मेराज के घरवालों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी.

अमेठी में किशोर की हत्या.
अमेठी में किशोर की हत्या.

जंगल में मिला था शव, कटी थी गर्दन : गुमशुदगी के बाद मेराज की तलाश में पुलिस सक्रिय हुई. मंगलवार सुबह मेराज के घर से 500 मीटर दूर जंगल में एक लाश मिली. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. गर्दन कटी हुई थी और अंदेशा था कि हत्या एक-दो दिन पहले ही की गई है. जानकारी मिलते ही मेराज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. शव की शिनाख्त मेराज के रूप में की गई. पुलिस ने शव पोस्टमाटर्म के लिए भेज जांच शुरू कर दी.

दोस्तों से पूछताछ में हुआ हैरान करने वाला खुलासा : परिजनों मेराज के दो दोस्तों पर शक जताया था. इसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. दोस्तों ने बताया कि तीनों अक्सर साथ-साथ ही रहते थे. मेराज दोनों दोस्तों को हमेशा गाली देता. इसके अलावा अपनी बाद जिद करके मनवाता था. मेराज का यह व्यवहार उसके दोस्तों को नागवार गुजरता था. 22 अक्टूबर को दोनों दोस्त मेराज के साथ दुर्गा पूजा का मेला देखने की बात कहकर घर से निकले थे.

घर लौटते समय किया हमला : लौटते समय दोस्तों ने शराब पी और फिर मेराज पर चाकू से हमला कर दिया. मेराज पर दोनों ने कई वार किए. किसी को हत्या की जानकारी न हो, इसलिए शव जंगल में फेंककर दोनों घर लौट आए. पूरे मामले में अमेठी एसपी इलामारन ने बताया कि नाबालिग युवक की हत्या मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी उसके दोस्त थे. रात में शराब के नशे में उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या की और शव जंगल में फेंक दिया था.

यह भी पढ़ें : Murder in Amethi: दुर्गा पूजा में गए किशोर का शव खून से लथपथ मिला, दो दोस्त हिरासत में

यह भी पढ़ें : अमेठी में ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने जोरदार टक्कर, तीन लोगों की मौत

Last Updated : Oct 26, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.