ETV Bharat / bharat

भारत-नेपाल के सोनौली सीमा से दो ईरानी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात से जा रहे थे नेपाल

महराजगंज जिले के भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर (Iranian Citizen Nepal Illegal Visa) पर पुलिस और इमीग्रेशन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. अवैध दस्तावेजों के सहारे नेपाल जा रहे दो विदेशी नागरिकों को पकड़ लिया.

ेपेप
पिेप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 6:13 PM IST

भारत-नेपाल सीमा से दो ईरानी नागरिक गिरफ्तार.

महराजगंज : जिले में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे नेपाल जा रहे ईरान के दो नागरिकों को पुलिस और इमीग्रेशन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. उनके वीजा पर फर्जी मुहर लगा हुआ था. शक के आधार पर उन्हें पकड़ा गया. बाद में पूछताछ में उनका फर्जीवाड़ा सामने आ गया. दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया गया है.

दोनों के वीजा पर लगा था फर्जी मुहर : नौतनवा क्षेत्राधिकारी आभा सिंह के अनुसार इमीग्रेशन डिपार्टमेंट (आब्रजन विभाग) को इनपुट मिला था कि दो ईरानी नागरिक अवैध रूप से नेपाल जाने की फिराक में हैं. इसके बाद शनिवार की रात एक बजे के आसपास पुलिस व इमीग्रेशन की टीम ने जांच शुरू कर दी. भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर दोनों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उनके वीजा पर लगा मुहर फर्जी पाया गया. दोनों ने अपने नाम सोलट व राशिद बताए. यह भी जानकारी दी कि उनका भारतीय वीजा 2022 में ही समाप्त हो गया था. तब से वे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे.

रात के अंधेरे में नेपाल भागने की फिराक में थे : दोनों अपने वीजा पर फर्जी मुहर लगाकर भारतीय सीमा क्षेत्र से अवैध रूप से नेपाल जाने की फिराक में थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों ईरानी नागरिक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल भागने की फिराक में थे. जांच टीमों की सतर्कता से वे पकड़े गए. भारत में वे किस मकसद से आए थे, और नेपाल जाने के पीछे की वजह क्या थी, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सोनौली थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : भारत नेपाल सीमा पर फर्जी आधार कार्ड के साथ उज्बेकिस्तान की महिला गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा से दो ईरानी नागरिक गिरफ्तार.

महराजगंज : जिले में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे नेपाल जा रहे ईरान के दो नागरिकों को पुलिस और इमीग्रेशन विभाग की टीम ने पकड़ लिया. उनके वीजा पर फर्जी मुहर लगा हुआ था. शक के आधार पर उन्हें पकड़ा गया. बाद में पूछताछ में उनका फर्जीवाड़ा सामने आ गया. दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम एवं फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया गया है.

दोनों के वीजा पर लगा था फर्जी मुहर : नौतनवा क्षेत्राधिकारी आभा सिंह के अनुसार इमीग्रेशन डिपार्टमेंट (आब्रजन विभाग) को इनपुट मिला था कि दो ईरानी नागरिक अवैध रूप से नेपाल जाने की फिराक में हैं. इसके बाद शनिवार की रात एक बजे के आसपास पुलिस व इमीग्रेशन की टीम ने जांच शुरू कर दी. भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर दोनों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उनके वीजा पर लगा मुहर फर्जी पाया गया. दोनों ने अपने नाम सोलट व राशिद बताए. यह भी जानकारी दी कि उनका भारतीय वीजा 2022 में ही समाप्त हो गया था. तब से वे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे.

रात के अंधेरे में नेपाल भागने की फिराक में थे : दोनों अपने वीजा पर फर्जी मुहर लगाकर भारतीय सीमा क्षेत्र से अवैध रूप से नेपाल जाने की फिराक में थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों ईरानी नागरिक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल भागने की फिराक में थे. जांच टीमों की सतर्कता से वे पकड़े गए. भारत में वे किस मकसद से आए थे, और नेपाल जाने के पीछे की वजह क्या थी, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सोनौली थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : भारत नेपाल सीमा पर फर्जी आधार कार्ड के साथ उज्बेकिस्तान की महिला गिरफ्तार

Last Updated : Nov 26, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.