ETV Bharat / bharat

छत पर पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति का खून खौला, गुस्से में दोनों को ईंट से कूचा - औरैया में महिला और उसके प्रेमी की हत्या

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. उसने दोनों को रात में छत पर रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया था. इससे वह अपना आपा खो बैठा और उसने उसी वक्त ईंट से कूचकर दोनों को मार डाला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 6:16 PM IST

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक शख्स ने छत पर सो रही पत्नी व उसके प्रेमी को रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया. इस पर वह अपना आपा खो बैठा और उसने पत्नी और उसके प्रेमी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

दरअसल, सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की पत्नी का गांव के ही एक शख्स के साथ कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार रात लगभग एक बजे महिला का पति घर में नीचे सो रहा था. उसकी पत्नी छत पर सो रही थी. इसी बीच मौका पाकर उसका प्रेमी भी किसी तरह से छत पर पहुंच गया. दोनों रंगरेलियां मनाने में व्यस्त हो गए. तभी अचानक से महिला के पति की नींद खुल गई.

उसने छत पर किसी के होने की आहट महसूस की. वह भी छत पर जा पहुंचा. तभी उसकी नजर छत पर रंगरेलियां मना रही पत्नी और उसके प्रेमी पर पड़ी. यह देखकर वह अपना आपा खो बैठा. उसने महिला के प्रेमी को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसके हाथ पैर रस्सी से बांधकर छत पर डाल दिया. फिर अपनी पत्नी के भी हाथ पैर बांध दिए. इसके बाद दोनों की ईंट से कूचकर हत्या कर दी.

दोनों की हत्या करने के बाद पति ने पुलिस को खुद फोन करके घटना की जानकारी दी. एक साथ दो लोगों की हत्या की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम, एएसपी दिगंबर कुशवाहा, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सहित औरैया, दिबियापुर, फफूंद व सहायल थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त ईंट के साथ गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: छात्रा ने पीएम-सीएम से लगाई गुहार, बोली-AMU प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं हुई तो सुसाइड कर लूंगी

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक शख्स ने छत पर सो रही पत्नी व उसके प्रेमी को रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया. इस पर वह अपना आपा खो बैठा और उसने पत्नी और उसके प्रेमी की ईंट से कूचकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

दरअसल, सहायल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी की पत्नी का गांव के ही एक शख्स के साथ कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार रात लगभग एक बजे महिला का पति घर में नीचे सो रहा था. उसकी पत्नी छत पर सो रही थी. इसी बीच मौका पाकर उसका प्रेमी भी किसी तरह से छत पर पहुंच गया. दोनों रंगरेलियां मनाने में व्यस्त हो गए. तभी अचानक से महिला के पति की नींद खुल गई.

उसने छत पर किसी के होने की आहट महसूस की. वह भी छत पर जा पहुंचा. तभी उसकी नजर छत पर रंगरेलियां मना रही पत्नी और उसके प्रेमी पर पड़ी. यह देखकर वह अपना आपा खो बैठा. उसने महिला के प्रेमी को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसके हाथ पैर रस्सी से बांधकर छत पर डाल दिया. फिर अपनी पत्नी के भी हाथ पैर बांध दिए. इसके बाद दोनों की ईंट से कूचकर हत्या कर दी.

दोनों की हत्या करने के बाद पति ने पुलिस को खुद फोन करके घटना की जानकारी दी. एक साथ दो लोगों की हत्या की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम, एएसपी दिगंबर कुशवाहा, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सहित औरैया, दिबियापुर, फफूंद व सहायल थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त ईंट के साथ गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: छात्रा ने पीएम-सीएम से लगाई गुहार, बोली-AMU प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं हुई तो सुसाइड कर लूंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.