मुजफ्फरनगर : 'हर-हर शंभू' फेम फरमानी नाज के चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. अवैध संबंध के शक में वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले में फरमानी नाज के सगे भाई और पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
पांच अगस्त को हुई थी वारदात : एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 5 अगस्त को रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. खुर्शीद के पिता वली मोहम्मद की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मुजफ्फरनगर एसपी संजीव सुमन के द्वारा वारदात के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था.
![फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-10-2023/19733983_emage-3.jpeg)
अवैध संबंध के शक में हुई थी हत्या : वारदात का खुलासा करते हुए मंगलवार को एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सिंगर के भाई फरमान को शक था कि उसकी पत्नी और साली से खुर्शीद के अवैध संबंध हैं. इसी के चलते उसने पिता आरिफ और अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. 5 अगस्त को मोहम्मदपुर माफी गांव के बाहर शाम को खुर्शीद टहलते हुए जा रहा था. इस दौरान चाकू से ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दी गई थी.
पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास : एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या में इस्तेमाल दो चाकू और बाइक बरामद की गई है. कुछ लोगों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्रकाश में आई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : हर हर शंभू गाना गाने वाली फरमानी नाज का भाई डकैती के आरोप में गिरफ्तार, पिता और जीजा की तलाश
इंडियन आइडल फेम गायिका फरमानी नाज को मिली जान से मारने की धमकी