गोंडा : प्रेमिका के बुलाने पर उससे मिलने पहुंचे प्रेमी को युवती के घरवालों ने पकड़ लिया. इसके बाद युवक और युवती की जमकर पिटाई की. इससे भी उनका मन नहीं भरा तो रस्सी से गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी. युवक का शव गांव से एक किमी दूर ले जाकर गन्ने के खेत में फेंक दिया, जबकि युवती की लाश को 20 किमी दूर अयोध्या में सरयू नदी के किनारे दफना दिया. घटना रविवार आधी रात की है. पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो साल से चल रहा था अफेयर : जिले में धानेपुर थाना क्षेत्र में मेहनौन गांव पड़ता है. एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि गांव के सतीश और आरती दो साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों अक्सर मिलते थे. दोनों के अफेयर की भनक युवती के परिजनों को हो गई थी. वे इसका विरोध कर रहे थे. रविवार की रात युवती ने सतीश को मिलने के लिए बुलाया. युवक उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया. इसकी भनक रात में ही प्रेमिका के घर वालों को हो गई. उन्होंने दोनों को पकड़ लिया. पहले दोनों को जमकर पीटा, इसके बाद रस्सी से गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी. वारदात के बाद रात में ही सतीश के शव को चारपाई पर रखकर गांव से एक किमी दूर गन्ने के खेत में फेंक आए. इसके बाद घर आ गए. सोमवार की सुबह वे युवती के शव को गांव से 20 किमी दूर अयोध्या में ले जाकर सरयू नदी के किनारे दफन कर आए.
युवती के पिता और भाई गिरफ्तार : सतीश जब घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों को फिक्र होने लगी. युवक की मां प्रभावती के अनुसार बेटे की तलाश की जा रही थी. इस बीच पता चला कि आरती भी अपने घर पर नहीं है. सतीश के न मिलने पर हम लोग परेशान थे, जबकि आरती के परिजन बेफिक्र नजर आ रहे थे. इसी से उन पर शक होने लगा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. देर शाम गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस ने मृतका के पिता कृपाराम और उसके भाई राघव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बाप-बेटे ने ऑनर किलिंग की बात स्वीकार कर ली. दोनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. राघव की निशानदेही पर पुलिस ने सतीश का शव व चारपाई गन्ने के खेत से बरामद कर लिया है. इसके बाद युवती के शव को भी पुलिस ने सरयू किनारे से बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : युवक की हत्या से गांव में सनसनी, शव सड़क किनारे गड्ढे में मिला
होमगार्ड जवान ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का लगाया आरोप