फिरोजाबादः जिले के कोतवाली टूण्डला क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती के गांव के ही 2 युवकों ने युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया उसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया. दोनों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल करने लगे. दोनों ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और फिर जब बाद में युवती उनके बुलाने पर आने से इंकार करने लगी तो एक दिन उन्होंने वीडियो को वायरल कर दिया. मामले में युवती के पिता की शिकायत पर मंगलवार को कोतवाली टूण्डला में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता के पिता ने शिकायत के मुताबिक गांव के ही दो युवकों ने उसकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसके साथ दोनों ने गैंगरेप किया. इस दौरान उन्होंने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. आरोपियों ने उसको धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे. इस वीडियो का डर दिखाकर आरोपियों ने उसके साथ कई बार घिनौना काम किया. एक बार जब उसने आरोपियों के कहने पर आने से इनकार कर दिया तो उन्होंने उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पीड़िता के पिता के अनुसार, वीडियो वायरल होने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई. इसके बाद जब उन्होंने अपनी बेटी से पूछताछ की उसने पूरी बात बताई. बता दें कि मंगलवार को लड़की के पिता ने मामले में गांव के ही दो युवक अमन और भिल्लू बाल्मीकि के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया है. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि युवती के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल और आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जलकल विभाग की महिला कर्मचारी ने 3 सहकर्मियों पर लगाया गैंगरेप, पुलिस जांच में जुटी