ETV Bharat / bharat

पिता की पत्नी बनकर बेटी 10 साल से ले रही थी पेंशन, तलाक के बाद पति की शिकायत पर हुआ खुलासा

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 3:42 PM IST

एटा में एक महिला अपने मृत पिता की पत्नी बनकर 10 साल तक पेंशन निकालती रही. 10 साल में उसने करीब 12 लाख रुपये से ज्यादा पेंशन उठाया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने दी जानकारी.

एटाः जिले के अलीगंज नगर में एक महिला फर्जी तरीके से 10 साल तक अपने पिता का पेंशन निकालती रही. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला अपने मृत पिता की पत्नी बनकर हर महीने पेंशन निकाल रही थी. इसकी शिकायत महिला के पति ने ही तलाक के बाद पुलिस से की. एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, अलीगंज नगर के रहने वाले लेखपाल वजाहत उल्लाह खान 1987 रिटायर्ड हो गए थे और 2 जनवरी 2013 को मृत्यु हो गई थी. इनकी पत्नी सबिया बेगम की उनसे पहले मृत्यु हो चुकी थी. इसके बाद उनकी 36 साल की बेटी मोहसिना परवेज ने खुद को अपने मृत पिता की पत्नी बताकर फर्जी दस्तावेज बनवा लिए. इसके बाद से वह पेंशन ले रही थी. मोहसिना ने 2017 में फारूक अली नाम युवक से शादी कर ली. लेकिन, कुछ वक्त बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई और दोनों का तलाक हो गया. हालांकि उसके फारूक को पता था कि मोहसिना फर्जी तरीके से अपने पिता का पेंशन ले रही है. लेकिन फारुक उसने इसकी शिकायत पुलिस से तब की जब मोहसिना उसे छोड़कर चली गई. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि अब तक मोहसिना 12 लाख रुपये से ज्यादा पेंशन ले चुकी है.

अलीगंज में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के कार्यालय की प्रारंभिक जांच से पता चला कि मोहसिना ने पेंशन आवेदन फॉर्म में अपनी मां का नाम और अपने फोटो का इस्तेमाल किया था. इस आवेदन फॉर्म की जांच सही से नहीं होने की वजह से विभाग ने मोहसिना की पेंशन की अर्जी मंजूर कर ली थी. मामला सामने आने पर मोहसिना के खिलाफ अलीगंज पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई. इसमें आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि पूर्व लेखापाल पिता की पत्नी बनकर उनकी बेटी मोहसिना 12 साल से पेंशन ले रही थी. जिसकी एफआईआर दर्ज अलीगंज थाने में हुई थी, पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बेरोजगारों को CM योगी का तोहफा, सभी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने के दिए निर्देश

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने दी जानकारी.

एटाः जिले के अलीगंज नगर में एक महिला फर्जी तरीके से 10 साल तक अपने पिता का पेंशन निकालती रही. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला अपने मृत पिता की पत्नी बनकर हर महीने पेंशन निकाल रही थी. इसकी शिकायत महिला के पति ने ही तलाक के बाद पुलिस से की. एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, अलीगंज नगर के रहने वाले लेखपाल वजाहत उल्लाह खान 1987 रिटायर्ड हो गए थे और 2 जनवरी 2013 को मृत्यु हो गई थी. इनकी पत्नी सबिया बेगम की उनसे पहले मृत्यु हो चुकी थी. इसके बाद उनकी 36 साल की बेटी मोहसिना परवेज ने खुद को अपने मृत पिता की पत्नी बताकर फर्जी दस्तावेज बनवा लिए. इसके बाद से वह पेंशन ले रही थी. मोहसिना ने 2017 में फारूक अली नाम युवक से शादी कर ली. लेकिन, कुछ वक्त बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई और दोनों का तलाक हो गया. हालांकि उसके फारूक को पता था कि मोहसिना फर्जी तरीके से अपने पिता का पेंशन ले रही है. लेकिन फारुक उसने इसकी शिकायत पुलिस से तब की जब मोहसिना उसे छोड़कर चली गई. इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि अब तक मोहसिना 12 लाख रुपये से ज्यादा पेंशन ले चुकी है.

अलीगंज में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट के कार्यालय की प्रारंभिक जांच से पता चला कि मोहसिना ने पेंशन आवेदन फॉर्म में अपनी मां का नाम और अपने फोटो का इस्तेमाल किया था. इस आवेदन फॉर्म की जांच सही से नहीं होने की वजह से विभाग ने मोहसिना की पेंशन की अर्जी मंजूर कर ली थी. मामला सामने आने पर मोहसिना के खिलाफ अलीगंज पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई. इसमें आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि पूर्व लेखापाल पिता की पत्नी बनकर उनकी बेटी मोहसिना 12 साल से पेंशन ले रही थी. जिसकी एफआईआर दर्ज अलीगंज थाने में हुई थी, पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बेरोजगारों को CM योगी का तोहफा, सभी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.