फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में दो मौसेरी बहनें आपस में शादी करने पर अड़ी हुई हैं जबकि दोनों ही परिवार इस समलैंगिक रिश्ते के खिलाफ हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी दी. हालांकि बाद में दोनों बहनों ने अपना निर्णय बदल दिया. परिजनों के साथ अपने-अपने घर जाने की बात कही.
मोहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक 31 वर्षीय युवती को अपनी ही 26 वर्षीय मौसेरी बहन से प्रेम हो गया है. दोनों बहने हमेशा हर जगह साथ-साथ आती-जाती रहती हैं. दोनों युवतियों ने बुधवार को आपस में शादी करने का फैसला किया. इसकी जानकारी होने पर दोनों युवतियों के परिजनों ने विरोध किया. इसके साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही युवतियों से मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही दोनों युवतियों के परिजनों से बातचीत की गई. साथ ही दोनों युवतियों को काफी समझाया गया है. इसके साथ ही उनके परिजनों ने भी दोनों युवतियों को काफी समझाया. दोनों ही युवतियां शादी करने पर अड़ी हुई हैं. दोनों युवतियां साथ ही रहना चाहती हैं. मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
दोनों बहनों ने बताया कि पहले हम शादी करना चाहते थे. अब हम लोगों ने अपना निर्णय बदल दिया है. अब हम अपने-अपने घर जाना चाहते हैं. फैमिली को बुलाने के बाद थाने से हम अपने-अपने घर जाएंगे.
यह भी पढ़ें- अयोध्या: दो युवतियों ने आपस में रचाई शादी, थाने पहुंच साथ रहने की जिद पर अड़ीं