ETV Bharat / bharat

मुठभेड़ में मारे गए माफिया अतीक अहमद के शूटर उस्मान के भाई पर केस दर्ज - शूटर उस्मान के भाई पर केस

प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान के भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें कि उस्मान की मार्च में मुठभेड़ में मौत हो चुकी है.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 6:48 AM IST

प्रयागराज: बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान के भाई राकेश चौधरी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अतीक अहमद गैंग के शूटर रहे विजय चौधरी उर्फ उस्मान की पुलिस मुठभेड़ में मार्च में मौत हो चुकी है. मुठभेड़ की उसी घटना के बाद से विजय चौधरी का परिवार गांव के नीरज शुक्ला के परिवार से रंजिश रखने लगा था. उसी के कारण विजय चौधरी के भाई राकेश ने नीरज शुक्ला की कार को घेरकर फायरिंग की. इसके बाद राकेश को टक्कर मारते हुए नीरज शुक्ला ने वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन, नीरज को पकड़कर राकेश ने अपने साथियों संग मिलकर लूटपाट और मारपीट की. इसके बाद पुलिस ने नीरज की तहरीर पर राकेश चौधरी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रयागराज पुलिस की सूचना के मुताबिक, शहर से दूर कौंधियारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात नीरज शुक्ला अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में राकेश चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नीरज शुक्ला के ऊपर फायरिंग की. इसके बाद नीरज की गाड़ी से टक्कर लगने से राकेश गिर गया. राकेश के साथियों ने नीरज को पकड़ लिया. इसके बाद उन लोगों ने नीरज की गाड़ी में रखे हुए उसके मोबाइल शोरूम के अलग-अलग कम्पनी के 30 एन्ड्रायड मोबाइल फोन के साथ ही 10 कीपैड मोबाइल फोन और 1 टेबलेट सेट के साथ ही करीब 2 लाख रुपये लूट लिए. अपनी जान बचाकर भागे नीरज शुक्ला ने पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने मौके से पीड़ित की बोलेरो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. जबकि, वारदात के दौरान घायल हुए आरोपी राकेश चौधरी का इलाज स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है.

अतीक गैंग का शूटर था विजय चौधरी उर्फ उस्मान

बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक गैंग के शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. विजय चौधरी ने ही उमेश पाल हत्याकांड के दौरान सबसे पहले फायरिंग कर उमेश पाल को निशाना बनाया था. इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने उसे मार्च के पहले हफ्ते में ही मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. विजय शहर से दूर कौंधियारा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जहां पर वो अपनी पत्नी और भाइयों के साथ रहता था.

यह भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में पुलिस बन करते थे टप्पेबाजी, महाराष्ट्र के दो शातिर गिरफ्तार

प्रयागराज: बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान के भाई राकेश चौधरी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अतीक अहमद गैंग के शूटर रहे विजय चौधरी उर्फ उस्मान की पुलिस मुठभेड़ में मार्च में मौत हो चुकी है. मुठभेड़ की उसी घटना के बाद से विजय चौधरी का परिवार गांव के नीरज शुक्ला के परिवार से रंजिश रखने लगा था. उसी के कारण विजय चौधरी के भाई राकेश ने नीरज शुक्ला की कार को घेरकर फायरिंग की. इसके बाद राकेश को टक्कर मारते हुए नीरज शुक्ला ने वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन, नीरज को पकड़कर राकेश ने अपने साथियों संग मिलकर लूटपाट और मारपीट की. इसके बाद पुलिस ने नीरज की तहरीर पर राकेश चौधरी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रयागराज पुलिस की सूचना के मुताबिक, शहर से दूर कौंधियारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात नीरज शुक्ला अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में राकेश चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नीरज शुक्ला के ऊपर फायरिंग की. इसके बाद नीरज की गाड़ी से टक्कर लगने से राकेश गिर गया. राकेश के साथियों ने नीरज को पकड़ लिया. इसके बाद उन लोगों ने नीरज की गाड़ी में रखे हुए उसके मोबाइल शोरूम के अलग-अलग कम्पनी के 30 एन्ड्रायड मोबाइल फोन के साथ ही 10 कीपैड मोबाइल फोन और 1 टेबलेट सेट के साथ ही करीब 2 लाख रुपये लूट लिए. अपनी जान बचाकर भागे नीरज शुक्ला ने पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने मौके से पीड़ित की बोलेरो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. जबकि, वारदात के दौरान घायल हुए आरोपी राकेश चौधरी का इलाज स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है.

अतीक गैंग का शूटर था विजय चौधरी उर्फ उस्मान

बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक गैंग के शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. विजय चौधरी ने ही उमेश पाल हत्याकांड के दौरान सबसे पहले फायरिंग कर उमेश पाल को निशाना बनाया था. इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने उसे मार्च के पहले हफ्ते में ही मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. विजय शहर से दूर कौंधियारा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जहां पर वो अपनी पत्नी और भाइयों के साथ रहता था.

यह भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में पुलिस बन करते थे टप्पेबाजी, महाराष्ट्र के दो शातिर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.