मिर्जापुर: छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और गर्भपात कराए जाने के मामले का चर्चित आरोपी ग्राम प्रधान व बीजेपी नेता विजय गुप्ता को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता कर बताया कि छात्रा से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
जनपद के लालगंज इलाके में हुए नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और गर्भपात कराए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. ग्राम प्रधान व बीजेपी पिछड़ा मोर्चा लालगंज मंडल के अध्यक्ष विजय गुप्ता के साथ उसके एक और साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, छात्रा से डेढ़ साल से दुष्कर्म और लगातार शारीरिक शोषण करने के बाद गर्भ ठहर जाने पर आरोपियों ने उसे दवा खिला दी. इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ी और वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुई.
17 जुलाई 2023 को परिजनों द्वारा थाना लालगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें रेस्टोरेंट में काम करने वाले मैनेजर आकाश केसरी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में भाजपा नेता विजय गुप्ता का नाम आने और पुलिस द्वारा आरोपी नेता के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर कांग्रेस, सपा समेत सभी विपक्षी दलों ने प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया था.
बुधवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इस संबंध में एक आरोपी अफरीदी खान जो लगभग डेढ़ वर्षों से पीड़िता का शोषण कर रहा था और दूसरे आरोपी भाजपा नेता विजय गुप्ता को भी पुलिस ने सर्विलांस और सूत्रों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी अफरीदी खान ने विजय गुप्ता के विरुद्ध साक्ष्य भी उपलब्ध कराने में मदद की. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही सभी तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
वहीं, बीजेपी नेता की गिरफ्तारी न होने से पहले बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमडल सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़िता के परिजनों से मिलने लालगंज पहुंचा था. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एसपी से मिलने पहुंचा था. समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक डॉक्टर आरके वर्मा के नेतृत्व में लालगंज दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने का प्रयास किया था. लेकिन, मुलाकात नहीं हो पाई थी. विधायक आरके वर्मा ने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा पर पीड़िता के परिजनों से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया था. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उन्होंने नहीं बताया कि दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजन कहां और किस हाल में हैं.
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय एसपी से मिलने पहुंचे थे. कई घंटे बाद पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान जब कांग्रेसी नेताओं ने दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों के बारे में जानकारी चाही तो पुलिस अधीक्षक नाराज हो गए. इससे नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पर जमकर बवाल किया और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही एसपी के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी.
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान ने एसपी पर आरोप लगाया कि दुष्कर्म के मामले में एसपी ने कहा कि धन्यवाद दो सवाल न पूछो. साथ ही बदतमीजी पर उतर आए. उन्होंने कहा कि एसपी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. कहा कि इस पूरी घटना में एसपी की मिलीभगत है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पटेल ने कहा कि ऐसे एसपी की जांच होनी चाहिए और इसे बर्खास्त करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बच्ची से रेप मामले में कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 26 दिन में रेपिस्ट को सुनाई उम्रकैद की सजा