लखनऊ : गौकशी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पकड़ने गई पुलिस पर ठाकुरगंज के मुफ्तीगंज मोहल्ले के लोगों ने हमला कर दिया. आरोपित हिक्की व उसके घरों की महिलाओं ने छत से पत्थर मारकर एसआइ समेत एक पुलिस वाले को घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची अन्य पुलिस ने घायल दरोगा व सिपाही को अस्पताल भिजवाया. आरोपी हिक्की कई संगीन धाराओं में आरोपी है, जिसके लिए पुलिस टीम आधी रात दबिश देने पहुंची थी. घटना के बाद से पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ठाकुरगंज के मुफ्तीगंज निवासी हिक्की गौकशी के मुकदमे में फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिसकर्मी हिक्की के घर दबिश देने पहुंच गए, जैसे ही हिक्की को पुलिस ने पकड़ा तो वह भिड़ गया और अन्य लोग भी आ गए. महिलाएं भी एकत्र हो गईं. महिलाओं ने छत से ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. हमले में दरोगा व सिपाही घायल हो गए. आरोपित हिक्की पुलिस से छूटकर भाग गया. पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई. सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश देकर कई लोगों को हिरासत में ले लिया. मामूली रूप से घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया है.
इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि 'गौकशी व अन्य कई संगीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश देने गई थी. जिस पर आरोपित व मोहल्ले वालों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया, जिससे दरोगा व एक सिपाही घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है, पूछताछ कर रही है.'