ETV Bharat / bharat

महिला पहलवान दिव्या काकरान ने चुराई साबुनदानी और बेडशीट, मकान मालिक ने की शिकायत

मेरठ में अर्जुन अवार्डी महिला पहलवान और उसके पति के खिलाफ चोरी की तहरीर दी गई है. चोरी के आरोप भी ऐसे कि आपकी हंसी रुकेगी नहीं. चलिए जानते हैं इस मामले के बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 10:11 PM IST

मेरठः अर्जुन अवार्डी महिला पहलवान दिव्या काकरान और पति पर उनकी मकान मालकिन ने मेरठ के घर से साबुनदानी, बेडशीट, एसी का रिमोट, गैस लाइटर आदि सामान चोरी करने का आरोप लगाया है. उन्होंंने इसकी तहरीर थाने में दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपों का जवाब देने और अपना पक्ष रखने के लिए दिव्या काकरान और उनके पति को शनिवार को पुलिस ने थाने में बुलाया है.

Etv bharat
कई उपलब्धियां हैं दिव्या काकरान के नाम.
अंतराष्ट्रीय महिला पहलवान दिव्या काकरान और पति सचिन प्रताप सिंह मेरठ के नौचन्दी थाने में शास्त्रीनगर में बसेरा अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रहते थे. मकान मालकिन बबीता की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक दोनों को बीती 10 अप्रैल को फ्लैट 15 हजार रुपए महीने प्रति माह पर किराए पर दिया गया था. मकान मालकिन बबीता का आरोप है कि दोनों किराएदारों ने 15 जून 2023 को अचानक घर खाली कर दिया और चाबी प्रापर्टी डीलर हर्षित को सौंप दी. उन्होंने दोनों पर साबुनदानी, बेडशीट, एसी का रिमोट, गैस लाइट आदि सामान चोरी करने का आरोप लगाया है.

इन आरोपों को लेकर दिव्या के पति सचिन प्रताप ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बताकर ही मकान खाली किया था. हमने सिक्योरिटी को रिफंड करने की बात कही थी तो इस पर जवाब मिला कि बिजली का बिल आदि जमा करने के बाद ही रकम मिलेगी. सचिन का कहना है कि साबुनदानी, एक बेडशीट जो कि खराब थी, लाइटर आदि ऐसे ही छोटे मोटे सामान घर में साफ-सफाई करने आने वाली महिला को दे दिए थे या खराब समझकर हटा दिए थे. इसके बदले में कुछ और चीजें रख दी थीं. उन्हें जबरन डिफेम करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी मनी लौटाने के बजाए उन्हें डिफेम करने की कोशिश की जा रही है. सचिन प्रताप ने कहा कि इंस्पेक्टर नौचन्दी से बात हुई है. कल हम इस मसले पर बात करने जाएंगे. बता दें कि सचिन प्रताप भी नेशनल बॉडी बिल्डर हैं. इस बारे में नौचंदी थाना प्रभारी ने बताया कि दिव्या काकरान और उनके पति सचिन के खिलाफ तहरीर मिली है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पहलवान दंपत्ति को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ब्रजभूषण शरण का किया था दिव्या ने समर्थन
जब ब्रजभूषण के खिलाफ खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे थे तब दिव्या काकरान उनके समर्थन में खड़ी हो गईं थीं. दिव्या ने पूर्व में ईटीवी के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि 2020 में ओलंपिक में क्वालीफाई करने में सफलता नहीं मिल पाई थी, लेकिन अब 2024 के ओलंपिक में सचिन (अपने पति) के साथ मिलकर क्वालीफाई करने की पूरी काेशिश करेंगी. बता दें कि दिव्या की शादी सचिन के साथ बीती 21 फरवरी को हुई थी. उस शादी में ब्रजभूषण शरण सिंह कई नेता और मंत्री शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ेंः रायबरेली में जयमाल से पहले प्रेमी संग भागी दुल्हन, दुखी दूल्हे ने की जान देने की कोशिश

मेरठः अर्जुन अवार्डी महिला पहलवान दिव्या काकरान और पति पर उनकी मकान मालकिन ने मेरठ के घर से साबुनदानी, बेडशीट, एसी का रिमोट, गैस लाइटर आदि सामान चोरी करने का आरोप लगाया है. उन्होंंने इसकी तहरीर थाने में दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपों का जवाब देने और अपना पक्ष रखने के लिए दिव्या काकरान और उनके पति को शनिवार को पुलिस ने थाने में बुलाया है.

Etv bharat
कई उपलब्धियां हैं दिव्या काकरान के नाम.
अंतराष्ट्रीय महिला पहलवान दिव्या काकरान और पति सचिन प्रताप सिंह मेरठ के नौचन्दी थाने में शास्त्रीनगर में बसेरा अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रहते थे. मकान मालकिन बबीता की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक दोनों को बीती 10 अप्रैल को फ्लैट 15 हजार रुपए महीने प्रति माह पर किराए पर दिया गया था. मकान मालकिन बबीता का आरोप है कि दोनों किराएदारों ने 15 जून 2023 को अचानक घर खाली कर दिया और चाबी प्रापर्टी डीलर हर्षित को सौंप दी. उन्होंने दोनों पर साबुनदानी, बेडशीट, एसी का रिमोट, गैस लाइट आदि सामान चोरी करने का आरोप लगाया है.

इन आरोपों को लेकर दिव्या के पति सचिन प्रताप ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बताकर ही मकान खाली किया था. हमने सिक्योरिटी को रिफंड करने की बात कही थी तो इस पर जवाब मिला कि बिजली का बिल आदि जमा करने के बाद ही रकम मिलेगी. सचिन का कहना है कि साबुनदानी, एक बेडशीट जो कि खराब थी, लाइटर आदि ऐसे ही छोटे मोटे सामान घर में साफ-सफाई करने आने वाली महिला को दे दिए थे या खराब समझकर हटा दिए थे. इसके बदले में कुछ और चीजें रख दी थीं. उन्हें जबरन डिफेम करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी मनी लौटाने के बजाए उन्हें डिफेम करने की कोशिश की जा रही है. सचिन प्रताप ने कहा कि इंस्पेक्टर नौचन्दी से बात हुई है. कल हम इस मसले पर बात करने जाएंगे. बता दें कि सचिन प्रताप भी नेशनल बॉडी बिल्डर हैं. इस बारे में नौचंदी थाना प्रभारी ने बताया कि दिव्या काकरान और उनके पति सचिन के खिलाफ तहरीर मिली है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पहलवान दंपत्ति को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ब्रजभूषण शरण का किया था दिव्या ने समर्थन
जब ब्रजभूषण के खिलाफ खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे थे तब दिव्या काकरान उनके समर्थन में खड़ी हो गईं थीं. दिव्या ने पूर्व में ईटीवी के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि 2020 में ओलंपिक में क्वालीफाई करने में सफलता नहीं मिल पाई थी, लेकिन अब 2024 के ओलंपिक में सचिन (अपने पति) के साथ मिलकर क्वालीफाई करने की पूरी काेशिश करेंगी. बता दें कि दिव्या की शादी सचिन के साथ बीती 21 फरवरी को हुई थी. उस शादी में ब्रजभूषण शरण सिंह कई नेता और मंत्री शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ेंः रायबरेली में जयमाल से पहले प्रेमी संग भागी दुल्हन, दुखी दूल्हे ने की जान देने की कोशिश

Last Updated : Jun 30, 2023, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.