ETV Bharat / bharat

Crime News : शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती पर डाला एसिड, आरोपी हिरासत में - आरोपी गिरफ्तार

यूपी के अयोध्या जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार युवक शादी टूटने की वजह से नाराज था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 4:04 PM IST

शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती पर डाला एसिड. देखें पूरी खबर

अयोध्या : बीती रात जनपद के ग्रामीण क्षेत्र थाना हैदरगंज में एक युवक द्वारा एक युवती के चेहरे पर एसिड डालने का मामला सामने आया है. इस घटना में युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है, वहीं घटना के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राजकरण नैयर ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार के लोगों से पूछताछ की है. इस वारदात को अंजाम देने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है.

शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती पर डाला एसिड.
शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती पर डाला एसिड.

शादी टूटने से नाराज था युवक : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात की शिकार युवती की शादी आरोपी युवक के साथ तय हुई थी. जिसके बाद किन्हीं कारणों से यह शादी टूट गई. इसी बात से नाराज युवक ने रात के अंधेरे में करीब 1:30 बजे युवती के घर में पहुंचकर उस पर एसिड डाल दिया है, जिससे युवती गंभीर रूप से जल गई है. युवती की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोगों ने शोर मचाया और युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक राजकरण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए युवती को इंसाफ दिलाएगी पुलिस : घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि आरोपी अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में साक्ष्य संकलन के आधार पर दो दिवस में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर मामले में फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पिता के पदचिह्नों पर चलने को तैयार जयंत चौधरी, भाजपा से गठबंधन को लेकर लगाए जा रहे कयास

शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती पर डाला एसिड. देखें पूरी खबर

अयोध्या : बीती रात जनपद के ग्रामीण क्षेत्र थाना हैदरगंज में एक युवक द्वारा एक युवती के चेहरे पर एसिड डालने का मामला सामने आया है. इस घटना में युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है, वहीं घटना के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राजकरण नैयर ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार के लोगों से पूछताछ की है. इस वारदात को अंजाम देने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है.

शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती पर डाला एसिड.
शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती पर डाला एसिड.

शादी टूटने से नाराज था युवक : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात की शिकार युवती की शादी आरोपी युवक के साथ तय हुई थी. जिसके बाद किन्हीं कारणों से यह शादी टूट गई. इसी बात से नाराज युवक ने रात के अंधेरे में करीब 1:30 बजे युवती के घर में पहुंचकर उस पर एसिड डाल दिया है, जिससे युवती गंभीर रूप से जल गई है. युवती की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोगों ने शोर मचाया और युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक राजकरण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए युवती को इंसाफ दिलाएगी पुलिस : घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि आरोपी अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में साक्ष्य संकलन के आधार पर दो दिवस में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर मामले में फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पिता के पदचिह्नों पर चलने को तैयार जयंत चौधरी, भाजपा से गठबंधन को लेकर लगाए जा रहे कयास
Last Updated : Jul 11, 2023, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.