मेरठ : कवयित्री अनामिका जैन अंबर की छवि खराब करने के आरोपी को रेलवे रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी मयूर बंसल मेरठ के ही खरखौदा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.अनामिका और उनके पति ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अनजान शख्स फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके नाम को खराब करने का काम लगातार कर रहा है. कवयित्री और उनके पति सौरभ जैन सुमन ने पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी.
फेक आईडी से अनामिका के रिश्तेदारों को भेजता था मैसेज : अनामिका ने बताया कि उन्हें लगातार उनकी रिश्तेदार और फ्रेंड जब मिलती थीं तो वे पूछती थीं कि आखिर उनकी आईडी से अश्लील मैसेज क्यों भेजे जाते हैं. जिससे कवयित्री काफी आहत हुईं और उन्होंने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेकर पुलिस से किसी अनजान के द्वारा फर्जी प्रोफाइल बनाने और उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया था. इस मामले में कवयित्री की तरफ से थाना रेलवे रोड में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था.
'यूपी में बाबा' गीत से चर्चा में आई थीं अनामिका : बता दें कि अनामिका अंबर 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनावों से पहले उस वक़्त चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने 'यूपी में बाबा' शीर्षक से गीत गाया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने गुरुवार को खरखौदा के गली नंबर दस के पैठ वाला मोहल्ला में रहने वाले मयूर बंसल नाम के 31 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में कबूल किया कि कवयित्री के नाम से फेक आईडी बनाने के बाद उनके रिश्तेदारों को लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा था. इतना ही नहीं मशहूर कवयित्री की आईडी पर जो भी अपडेट वह करती थीं, कुछ ही देर में वह उसे फर्जी आईडी पर अपडेट कर लेता था.
पुलिस का जताया आभार : 19 जुलाई 2023 को अनामिका और उनके पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.आरोपी युवक को पकड़ने पर कवयित्री और उनके पति ने यूपी पुलिस का आभार जताया है. बताया कि बीते कई माह से वह काफी टेंशन में थीं. लोगों को सफाई ही देते आ रहे थे कि जिस आईडी से लोगों को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं, उससे उनका कोई लेना देना नहीं है.मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लंबे समय से सोशल मीडिया पर उन्हें टारगेट किया जा रहा था. उनकी छवि को बिगड़ने की कोशिश की जा रही थी. दोनों ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया.