ETV Bharat / bharat

15 वर्षीय किशोर ने 8 साल की बच्ची के साथ किया रेप, टॉफी देने के बहाने बुलाया था घर - minor raped girl in kasganj

कासगंज में 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में ले लिया है. गंभीर अवस्था में बच्ची का अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 8:41 PM IST

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद से एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म 15 वर्षीय किशोर ने किया. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने जानकारी होने पर बच्ची को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले किशोर को हिरासत में ले लिया. पुलिस किशोर से पूछताछ कर रही है.

  • दिनांक 13.06.2023 को थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेंद्र दुबे द्वारा दी गई बाइट । pic.twitter.com/FjKOFLqX1U

    — KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में 15 वर्षीय किशोर अपने परिजनों के साथ किराए के कमरे में रहता है. इसी मकान में मासूम बच्ची अपने परिवार के साथ रहती है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मंगलवार की सुबह किशोर ने बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने घर बुलाया था. इस दौरान किशोर के परिजन घर पर नहीं थे. इसी का फायदा उठाते हुए किशोर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. वहीं, बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजन किशोर के घर पहुंचे तो बेटी को खून से लथपथ देखकर होश उड़ गए.

परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बच्ची से दुष्कर्म की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी.

कासगंज एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि 15 वर्षीय किशोर ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी है. पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें- गांव के ही लड़कों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, बेहोश होने पर झाड़ियों में छोड़कर भागे

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद से एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म 15 वर्षीय किशोर ने किया. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने जानकारी होने पर बच्ची को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले किशोर को हिरासत में ले लिया. पुलिस किशोर से पूछताछ कर रही है.

  • दिनांक 13.06.2023 को थाना कासगंज क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेंद्र दुबे द्वारा दी गई बाइट । pic.twitter.com/FjKOFLqX1U

    — KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में 15 वर्षीय किशोर अपने परिजनों के साथ किराए के कमरे में रहता है. इसी मकान में मासूम बच्ची अपने परिवार के साथ रहती है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मंगलवार की सुबह किशोर ने बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने घर बुलाया था. इस दौरान किशोर के परिजन घर पर नहीं थे. इसी का फायदा उठाते हुए किशोर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. वहीं, बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजन किशोर के घर पहुंचे तो बेटी को खून से लथपथ देखकर होश उड़ गए.

परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बच्ची से दुष्कर्म की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी.

कासगंज एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि 15 वर्षीय किशोर ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी है. पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें- गांव के ही लड़कों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, बेहोश होने पर झाड़ियों में छोड़कर भागे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.