ETV Bharat / bharat

Bihar News: प्रेमी ने की प्रेमिका के दो बच्चों की गर्दन मरोड़कर हत्या, फिर शवों को नदी में फेंका - Bihar News

बिहार के मधुबनी में खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां एक सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के दो बच्चों की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मधुबनी में दो बच्चों की हत्या
मधुबनी में दो बच्चों की हत्या
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:25 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में प्रेमी ने प्रेमिका के दो बच्चों की हत्या कर दी. घटना जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के किसनीपट्टी निर्मली लिंक रोड की है. जहां आरोपी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के दो बच्चों की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दोनों शवों को भूतही बलान नदी में फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने नदी से एक बच्चे की लाश बरामद कर ली है, जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: 3 बच्चों की मां से हुआ युवक को प्यार, महिला के फोन से पति ने घर पर बुलाया और फिर..

प्रेमी ने प्रेमिका के दो बच्चों की हत्या कर दी: चश्मदीदों के मुताबिक एक कार से दो बच्चे सहित चार आदमी उतरकर पुल के बगल में बैठ गए. इसके बाद महिला और पुरुष ने नशे का सेवन किया. महिला के बेहोश होने के बाद आरोपी ने दोनों बच्चों की हत्या कर दी. पहले नदी के कछार में ले जाकर दोनों का गर्दन मरोड़ा और फिर भूतही बलान नदी में शवों को फेंक दिया.

ग्रामीणों ने आरोपी की कर दी पिटाई: स्थानीय लोगों ने बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी को मौके से धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि इलाज के दौरान उसने अस्पताल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोबारा से पकड़ लिया. हत्यारे की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के धनुकी निवासी कारी मंडल के पुत्र जयप्रकाश मंडल के रूप में हुई है.

10 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध: ग्रामीणों के मुताबिक मृतक बच्चों की मां के साथ आरोपी का पिछले दस वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था. हालांकि तब दोनों कुंआरे थे. आरोपी को अपनी पत्नी से कोई बच्चा नहीं है. प्रेमिका ने बताया कि पांच दिन पूर्व हमें बुलाया तो दोनों बच्चों के साथ गए. इसके बाद सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र के घोंघररिया में रह रहे थे. पुलिस ने महिला को भी हिरासत में लिया है.

"आरोपी पर अपनी प्रेमिका के दो बच्चों की हत्या का आरोप है. उसने हत्या के बाद दोनों बच्चों की लाश को भूतही बलान नदी में फेंक दिया. एक लाश को बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाशी जारी है"- पुलिस अधिकारी

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में प्रेमी ने प्रेमिका के दो बच्चों की हत्या कर दी. घटना जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के किसनीपट्टी निर्मली लिंक रोड की है. जहां आरोपी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के दो बच्चों की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दोनों शवों को भूतही बलान नदी में फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने नदी से एक बच्चे की लाश बरामद कर ली है, जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: 3 बच्चों की मां से हुआ युवक को प्यार, महिला के फोन से पति ने घर पर बुलाया और फिर..

प्रेमी ने प्रेमिका के दो बच्चों की हत्या कर दी: चश्मदीदों के मुताबिक एक कार से दो बच्चे सहित चार आदमी उतरकर पुल के बगल में बैठ गए. इसके बाद महिला और पुरुष ने नशे का सेवन किया. महिला के बेहोश होने के बाद आरोपी ने दोनों बच्चों की हत्या कर दी. पहले नदी के कछार में ले जाकर दोनों का गर्दन मरोड़ा और फिर भूतही बलान नदी में शवों को फेंक दिया.

ग्रामीणों ने आरोपी की कर दी पिटाई: स्थानीय लोगों ने बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी को मौके से धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि इलाज के दौरान उसने अस्पताल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोबारा से पकड़ लिया. हत्यारे की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के धनुकी निवासी कारी मंडल के पुत्र जयप्रकाश मंडल के रूप में हुई है.

10 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध: ग्रामीणों के मुताबिक मृतक बच्चों की मां के साथ आरोपी का पिछले दस वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था. हालांकि तब दोनों कुंआरे थे. आरोपी को अपनी पत्नी से कोई बच्चा नहीं है. प्रेमिका ने बताया कि पांच दिन पूर्व हमें बुलाया तो दोनों बच्चों के साथ गए. इसके बाद सुपौल जिले के नदी थाना क्षेत्र के घोंघररिया में रह रहे थे. पुलिस ने महिला को भी हिरासत में लिया है.

"आरोपी पर अपनी प्रेमिका के दो बच्चों की हत्या का आरोप है. उसने हत्या के बाद दोनों बच्चों की लाश को भूतही बलान नदी में फेंक दिया. एक लाश को बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाशी जारी है"- पुलिस अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.