ETV Bharat / bharat

देख लीजिए नीतीश जी, आपके बिहार में JDU नेता ने पुलिस पर पेट्रोल छिड़का, फिर जलाने का प्रयास किया - जदयू नेता ओवेशकर्णी उर्फ चुन्ना

JDU Leader Attempt to burn police: बिहार में कानून व्यवस्था समाप्त हो जाने का आरोप विपक्षी दल लगाते रहते हैं. मंगलवार को औरंगाबाद में बदमाशों ने ट्रैक्टर से कुचलकर होमगार्ड जवान की हत्या कर दी थी अब सहरसा में जदयू नेता ने पुलिस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. महिला पुलिस के साथ भी बदतमीजी की. पढ़ें, विस्तार से.

JDU Leader Attempt to burn police
JDU Leader Attempt to burn police
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 10:38 PM IST

देखें वायरल वीडियो.

सहरसा: बिहार के सहरसा में सुशासन की सरकार में जद यू नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर जद यू नेता पेट्रोल छिड़ककर जान लेने का प्रयास करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला पुलिस से बदतमीजी कर रहा है. पुलिस को धमका रहा है. पुलिस जब उसकी इस हरकत का वीडियो बना रहा होता है तो उसे डांटता है. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ आरोपी ओवेशकर्णी उर्फ चुन्ना.(फाइल फोटो)
एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ आरोपी ओवेशकर्णी उर्फ चुन्ना.(फाइल फोटो)

जदयू नेता की गुंडागर्दीः सहरसा में पुलिस को जलाने का प्रयास करने वाले जदयू नेता का नाम ओवेशकर्णी उर्फ चुन्ना है. जद यू जिला कार्यकारणी का सदस्य है. पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात की है. फिलहाल पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर ही है. घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.

क्या है मामलाः थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार की मानें तो सहरसा सदर थाने की पुलिस बाइक से गश्ती पर गयी हुई थी. वहां पर वाहन चेकिंग के दौरान कुछ लड़कों की पुलिस से बहस हो गई. इस दौरान वहां पर सहरसा बस्ती के कुछ युवकों ने पुलिस के साथ कथित रूप से मारपीट की. इस मामले में कांड दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस बस्ती पर गयी हुई थी.

आरोपी की तलाश में गयी थी पुलिसः पुलिस को सूचना मिली थी कि चुन्ना के घर कुछ आरोपी छिपे हैं. पुलिस उसके घर की जांच करने जा रहे थे तभी ओवेशकर्णी उर्फ चुन्ना ने पुलिस टीम पर बगल के पेट्रोल टंकी से पेट्रोल लेकर छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. महिला ऑफिसर के साथ हाथापाई और बदतमीजी भी की गई. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल ओवैसकर्णी उर्फ चुन्ना को गिरफ्तार कर थाना लेते आयी थी. ईटीवी भारत वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ेंः बालू माफिया का कहर, ट्रैक्टर से कुचलकर होमगार्ड जवान की हत्या, ट्रैक्टर समेत आरोपी फरार

इसे भी पढ़ेंः बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर सैकड़ों राउंड फायरिंग, कई पोकलेन मशीन भी जलाई

इसे भी पढ़ेंः Buxar News: बक्सर में 72 घंटे अंदर दूसरी बार पुलिस पर हमला, शराबी को पकड़ने गई थी टीम

देखें वायरल वीडियो.

सहरसा: बिहार के सहरसा में सुशासन की सरकार में जद यू नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर जद यू नेता पेट्रोल छिड़ककर जान लेने का प्रयास करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो में दिख रहा है कि वो महिला पुलिस से बदतमीजी कर रहा है. पुलिस को धमका रहा है. पुलिस जब उसकी इस हरकत का वीडियो बना रहा होता है तो उसे डांटता है. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ आरोपी ओवेशकर्णी उर्फ चुन्ना.(फाइल फोटो)
एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ आरोपी ओवेशकर्णी उर्फ चुन्ना.(फाइल फोटो)

जदयू नेता की गुंडागर्दीः सहरसा में पुलिस को जलाने का प्रयास करने वाले जदयू नेता का नाम ओवेशकर्णी उर्फ चुन्ना है. जद यू जिला कार्यकारणी का सदस्य है. पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात की है. फिलहाल पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर ही है. घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.

क्या है मामलाः थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार की मानें तो सहरसा सदर थाने की पुलिस बाइक से गश्ती पर गयी हुई थी. वहां पर वाहन चेकिंग के दौरान कुछ लड़कों की पुलिस से बहस हो गई. इस दौरान वहां पर सहरसा बस्ती के कुछ युवकों ने पुलिस के साथ कथित रूप से मारपीट की. इस मामले में कांड दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस बस्ती पर गयी हुई थी.

आरोपी की तलाश में गयी थी पुलिसः पुलिस को सूचना मिली थी कि चुन्ना के घर कुछ आरोपी छिपे हैं. पुलिस उसके घर की जांच करने जा रहे थे तभी ओवेशकर्णी उर्फ चुन्ना ने पुलिस टीम पर बगल के पेट्रोल टंकी से पेट्रोल लेकर छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया. महिला ऑफिसर के साथ हाथापाई और बदतमीजी भी की गई. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल ओवैसकर्णी उर्फ चुन्ना को गिरफ्तार कर थाना लेते आयी थी. ईटीवी भारत वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ेंः बालू माफिया का कहर, ट्रैक्टर से कुचलकर होमगार्ड जवान की हत्या, ट्रैक्टर समेत आरोपी फरार

इसे भी पढ़ेंः बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर सैकड़ों राउंड फायरिंग, कई पोकलेन मशीन भी जलाई

इसे भी पढ़ेंः Buxar News: बक्सर में 72 घंटे अंदर दूसरी बार पुलिस पर हमला, शराबी को पकड़ने गई थी टीम

Last Updated : Nov 2, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.