ETV Bharat / bharat

बिहार के शेखपुरा में 2 करोड़ की लूट, गोल्ड और कैश लेकर अपराधी फरार, पिछले साल रॉबरी की कोशिश हुई थी नाकाम - आशीर्वाद गोल्ड लोन

Sheikhpura Gold Loot : बिहार के शेखपुरा में बदमाशों ने 2 करोड़ से ज्यादा के सोने की लूट की है. पिस्टल की नोंक पर अपराधी आशीर्वाद गोल्ड रिंग ब्रांच के अंदर दाखिल हुए और धमकाते हुए कई किलो गहनों को लूट लिया. सभी आरोपी फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 6:55 PM IST

सीसीटीवी देखते पुलिस और एसपी का बयान.

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने 2 करोड़ से अधिक के सोने की लूट की है. साथ ही 2 लाख नकदी भी लूट ले गये. शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के पास वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि करीब 20 मिनट तक अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पिछले साल भी इसी ब्रांच में लूट की नाकाम कोशिश की गई थी.

शेखपुरा में 2 करोड़ की लूट : जानकारी के अनुसार, बरबीघा के माइक्रोफाइनेंस बैंक आशीर्वाद गोल्ड लोन में ग्राहक बनकर पहुंचे अपराधियों ने दो करोड़ रुपए के सोने की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अन्य बैंक के कर्मियों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर लूट की और आराम से भाग निकले.

CCTV खंगाल रही है पुलिस : घटना की जानकारी पुलिस की दी गयी. सूचना मिलते ही बरबीघा थाना की पुलिस और मिशन ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गयी. यह बड़ी घटना बरबीघा थाने से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर घटित हुई. वैसे तो अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

''लगभग 1 बजे लंच का समय था. खाना खाने के लिए टिफिन निकल रही थी. इसी दौरान दो लोग बैंक में प्रवेश किये और लोन लेने की प्रक्रिया की जानकारी ली. इसी दौरान जब मैं उन्हें जानकारी देने लगी तो काउंटर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए. हमलोगों ने विरोध किया तो कुछ अन्य लोग बाहर से अंदर घुसे और हथियार लहराते हुए लूटपाट की घटना शुरू कर दी. जिस वजह से सभी कर्मी पूरी तरह से सहम गए. यहां तक सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए.''- स्मृति कुमारी, कर्मचारी

Loot in Sheikhpura
जांच करने पहुंची पुलिस.

बैंक में नहीं है कोई सुरक्षा कर्मी : आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है, जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया. बदमाश बेझिझक हथियार के साथ बैंक में घुसे और महज 20 मिनट से भी कम समय के अंदर बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया. इस लूट की घटना के बाद आसपास के बैंकों में दहशत का माहौल है, क्योंकि इस बैंक के बगल में कई बड़े बैंक भी मौजूद हैं.

224 पैकेट ले गए बदमाश- असिस्टेंट मैनेजर : इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए असिस्टेंट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि बैंक में कुल तीन कर्मी थे. सभी लंच का समय होने के कारण लंच करने जा रहे थे. इसी दौरान बदमाश हथियार के साथ अंदर घुसे और इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि बैंक के लॉकर में 228 सोने के पैकेट थे जिसमें 224 पैकेट बदमाश लेकर फरार हो गए. मात्र चार पैकेट ही छोड़ा है. कुल सोने की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जबकि दिन भर के कारोबार में 2 लाख रुपए नगद था उसे भी लेकर फरार हो गए.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ : घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बड़ी लूट की घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमों का सहारा ले रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. खास बात यह है कि इस बैंक के सीसीटीवी का कनेक्शन मुख्य ब्रांच में भी है ऐसे में अपराधियों की करतूत जल्द सामने आने की बात कही जा रही है.

''घटना में प्रतीत हो रहा है कि लगभग पांच बदमाश इस लूट की घटना में शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. टीम का गठन कर लिया गया है. कई जगहों पर छापेमारी भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''- कार्तिकेय शर्मा, एसपी, शेखपुरा

6 की संख्या में आए थे बदमाश : इस घटना को अंजाम देने के लिए 6 की संख्या में बदमाश बैंक पहुंचे थे, पहले दो बदमाश बैंक में लोन लेने की प्रक्रिया को समझने गया. इशारा देने के बाद अन्य बदमाश बैंक में बंदूक के साथ दाखिल हुए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बड़ी बात यह है कि यह बैंक शहर के मुख्य बाजार में स्थित है. ऐसे में इतने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी इतनी आसानी से लूट की घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश फरार हो गए. जिस वजह से सुरक्षा को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं.

पहले भी लूट की हुई है कोशिश : बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही शेखपुरा में भी लूट की घटनाएं आए दिन होती रही है. सबसे दिलचल्प बात यह है कि पिछले साल भी इसी कार्यालय में लूट की नाकाम कोशिश हुई थी. अलार्म बजते ही अपराधी फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें :-

शेखपुरा में हुई लूट की पुलिस ने किया खुलासा, पूर्व चौकीदार का पौत्र निकला आरोपी

शेखपुरा: पुराने विवाद में दबंगों ने सीएसपी संचालक से लूटे डेढ़ लाख रुपये

सीसीटीवी देखते पुलिस और एसपी का बयान.

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने 2 करोड़ से अधिक के सोने की लूट की है. साथ ही 2 लाख नकदी भी लूट ले गये. शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के पास वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि करीब 20 मिनट तक अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पिछले साल भी इसी ब्रांच में लूट की नाकाम कोशिश की गई थी.

शेखपुरा में 2 करोड़ की लूट : जानकारी के अनुसार, बरबीघा के माइक्रोफाइनेंस बैंक आशीर्वाद गोल्ड लोन में ग्राहक बनकर पहुंचे अपराधियों ने दो करोड़ रुपए के सोने की लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अन्य बैंक के कर्मियों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर लूट की और आराम से भाग निकले.

CCTV खंगाल रही है पुलिस : घटना की जानकारी पुलिस की दी गयी. सूचना मिलते ही बरबीघा थाना की पुलिस और मिशन ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गयी. यह बड़ी घटना बरबीघा थाने से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर घटित हुई. वैसे तो अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

''लगभग 1 बजे लंच का समय था. खाना खाने के लिए टिफिन निकल रही थी. इसी दौरान दो लोग बैंक में प्रवेश किये और लोन लेने की प्रक्रिया की जानकारी ली. इसी दौरान जब मैं उन्हें जानकारी देने लगी तो काउंटर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए. हमलोगों ने विरोध किया तो कुछ अन्य लोग बाहर से अंदर घुसे और हथियार लहराते हुए लूटपाट की घटना शुरू कर दी. जिस वजह से सभी कर्मी पूरी तरह से सहम गए. यहां तक सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए.''- स्मृति कुमारी, कर्मचारी

Loot in Sheikhpura
जांच करने पहुंची पुलिस.

बैंक में नहीं है कोई सुरक्षा कर्मी : आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है, जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया. बदमाश बेझिझक हथियार के साथ बैंक में घुसे और महज 20 मिनट से भी कम समय के अंदर बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया. इस लूट की घटना के बाद आसपास के बैंकों में दहशत का माहौल है, क्योंकि इस बैंक के बगल में कई बड़े बैंक भी मौजूद हैं.

224 पैकेट ले गए बदमाश- असिस्टेंट मैनेजर : इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए असिस्टेंट मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि बैंक में कुल तीन कर्मी थे. सभी लंच का समय होने के कारण लंच करने जा रहे थे. इसी दौरान बदमाश हथियार के साथ अंदर घुसे और इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि बैंक के लॉकर में 228 सोने के पैकेट थे जिसमें 224 पैकेट बदमाश लेकर फरार हो गए. मात्र चार पैकेट ही छोड़ा है. कुल सोने की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जबकि दिन भर के कारोबार में 2 लाख रुपए नगद था उसे भी लेकर फरार हो गए.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ : घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बड़ी लूट की घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमों का सहारा ले रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. खास बात यह है कि इस बैंक के सीसीटीवी का कनेक्शन मुख्य ब्रांच में भी है ऐसे में अपराधियों की करतूत जल्द सामने आने की बात कही जा रही है.

''घटना में प्रतीत हो रहा है कि लगभग पांच बदमाश इस लूट की घटना में शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. टीम का गठन कर लिया गया है. कई जगहों पर छापेमारी भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''- कार्तिकेय शर्मा, एसपी, शेखपुरा

6 की संख्या में आए थे बदमाश : इस घटना को अंजाम देने के लिए 6 की संख्या में बदमाश बैंक पहुंचे थे, पहले दो बदमाश बैंक में लोन लेने की प्रक्रिया को समझने गया. इशारा देने के बाद अन्य बदमाश बैंक में बंदूक के साथ दाखिल हुए और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बड़ी बात यह है कि यह बैंक शहर के मुख्य बाजार में स्थित है. ऐसे में इतने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी इतनी आसानी से लूट की घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश फरार हो गए. जिस वजह से सुरक्षा को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं.

पहले भी लूट की हुई है कोशिश : बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही शेखपुरा में भी लूट की घटनाएं आए दिन होती रही है. सबसे दिलचल्प बात यह है कि पिछले साल भी इसी कार्यालय में लूट की नाकाम कोशिश हुई थी. अलार्म बजते ही अपराधी फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें :-

शेखपुरा में हुई लूट की पुलिस ने किया खुलासा, पूर्व चौकीदार का पौत्र निकला आरोपी

शेखपुरा: पुराने विवाद में दबंगों ने सीएसपी संचालक से लूटे डेढ़ लाख रुपये

Last Updated : Dec 18, 2023, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.