गया: झारखंड के कोडरमा के रहने वाले एक युवक (24) अपनी प्रेमिका के सामने खुद को लगा ली. सोमवार को वो अपनी प्रेमिका से मिलने बिहार के गया पहुंचा और अपनी प्रेमिका से उसने शादी के लिए पूछा, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसी दौरान लड़के ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग ली. युवक का गंभीर हालत में गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल
गया में प्रेमिका के सामने प्रेमी ने खुद को लगाई आग : गया के डेल्हा थाना अंतर्गत मंदराज बीघा मोहल्ले में यह घटना हुई है. घटना के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना डेल्हा थाना की पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मदद से आग से झुलसे प्रेमी युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल तुरंत ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हालांकि घायल अवस्था में भी वह 'मुझसे शादी कर लो.. मेरी शादी करा दो.. की रट लगा रखा है.'
पिछले 5 साल से था दोनों में प्यार : बताया जाता है कि युवक झारखंड के कोडरमा का रहनेवाला है और वहां अपने नाना के साथ रहता है. युवक के नाना और युवती के दादा कोडरमा के गझंडी स्टेशन पर काम करते हैं. यहीं पर दोनों के बीच जान पहचान हुई और फिर जान पहचान प्यार में बदल गया. हालांकि, इस बीच लड़की अपने घर गया लौट आई और यहीं रह कर किसी मोबाइल शॉप में काम करने लगी.
'शादी करोगी या नहीं'.. लड़की ने इनकार कर दिया : वहीं, इस संबंध में घायल युवक के रिश्तेदार ने बताया कि कोडरमा से युवक किसी लड़की से मिलने गया आया था. हम लोगों को इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी, कि वह एक लड़की से बात करता है. अब उन्हें घटना की पूरी जानकारी हुई है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और उसने पेट्रोल छिड़कर खुद को आग लगा लिया.
''पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेने की घटना हुई है. घायल का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.'' - धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष डेल्हा