पटना: बेगूसराय में दारोगा को शराब तस्कर ने कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की गलत नीतियों के कारण और नीतीश कुमार के जिद के कारण कई हजार लोगों को जेल जाना पड़ा.
'बेगूसराय में दारोगा की हत्या के जिम्मेदार नीतीश'- गिरिराज सिंह: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जेल जाने वालों में कुछ बेगुनाह भी थे. कई लोगों की शराब माफियाओं ने हत्या कर दी. आज उसी का दुष्परिणाम है कि बेगूसराय के छतौना में एएसआई को माफिया ने कुचलकर मार डाला. इसके लिए जिम्मेदार नीतीश कुमार हैं.
"अगर कोई कानून है तो उनपर (नीतीश कुमाम) शिकंजा कसना चाहिए. नीतीश कुमार अपनी जिद छोड़कर शराबबंदी कानून पर पुनर्विचार करें और सर्वदलीय बैठक बुलाएं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
बता दें कि नीतीश कुमार शराबबंदी को सरकार की बड़ी कामयाबी मानते हैं और सरकार ने शराबबंदी के सकारात्मक पक्षों को जानने के लिए सर्वे करने का फैसला भी लिया है. इन सब के बीच शराब माफियाओं की सक्रियता भी सरकार के लिए चिंता का सबब है. शराब माफिया पुलिस अधिकारियों पर भी हमले कर रहे हैं.
शराब माफियाओं का पुलिस पर हमला: शराब और बालू माफिया अक्सर बिहार में तांडव मचाते रहते हैं. शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम को अक्सर विरोध का सामना करना पड़ता है. 27 जनवरी 2023 को भोजपुर में शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की टीम पर अटैक कर दिया. इस घटना में महिला सिपाही समेत कुल 11 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
शराब तस्करों के हौसले बुलंद: वहीं बेगूसराय में ही नवंबर में शराब तस्करों ने पीछा कर रहे उत्पाद विभाग के एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. घटना में पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है. सितंबर में समस्तीपुर से भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी. शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया गया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. एएसआई से महिलाओं ने हाथापाई की, यहां तक की वर्दी भी फाड़ दी गई.
बेगूसराय में बीती रात ASI की हत्या: बेगूसराय में शराब वाहन ने एएसआई खामस चौधरी की कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना में दो होमगार्ड जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घटना बेगूसराय के नाव कोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल के पास की है. पुलिस के अनुसार रात लगभग 12 बजे छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. जांच के दौरान होमगार्ड जवान ने सामने से आ रही ऑल्टो कार को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देखकर कार के ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और पुलिस टीम को कुचलते हुए फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-
बेगूसराय में दारोगा की हत्या, शराब माफिया ने कार से कुचला, सड़क किनारे खड़े होकर कर रहे थे चेकिंग
Samastipur News: शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस से भिड़ी महिलाएं, ASI से की हाथापाई, वर्दी भी फाड़ी
समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल