ETV Bharat / bharat

Chinese Spy Arrested In Bihar: घुसपैठ की कोशिश कर रहा चीनी जासूस भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, SSB को दे रहा था 40 हजार की रिश्वत - Chinese citizen caught infiltrating into India

बिहार के भारत-नेपाल बॉर्डर से घुसपैठ (Chinese citizen caught infiltrating into India) की कोशिश कर रहे एक चीनी जासूस को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से चीनी पासपोर्ट और नेपाली करेंसी बरामद हुई है (Chinese Spy Arrested In Kishanganj). पढ़ें पूरी खबर

भारत नेपाल बॉर्डर
भारत नेपाल बॉर्डर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Oct 14, 2023, 12:06 PM IST

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक चीनी नागरिक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है. उसके साथ दो नेपाल के नागरिक भी थे. एसएसबी के जवानों ने जब जांच की तो उसके पास से चीन का पासपोर्ट, 1.43 लाख भारतीय रुपये और 62 हजार नेपाली करेंसी भी बरामद की गई. पासपोर्ट में उसका नाम ली जियाओकांग था. नेपाल बॉर्डर पर पकड़ने जाने पर चीनी नागरिक ने जवानों को रिश्वत ऑफर की थी.

ये भी पढ़ेंः किशनगंज: भारत-नेपाल सीमा से पकड़ा गया मेक्सिको का संदिग्ध नागरिक

भारत में घुसपैठ करते चीनी नागरिक धराया : जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर किशनगंज के ठाकुरगंज पानी टंकी के पास नेपाल बार्डर से एक चीनी नागरिक को एसएसबी 41वींआ बटालियन के जवानों ने गिरफ्तार किया है. जो नेपाल से भारत में बिना वीजा के प्रवेश कर रहा था. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानी टंकी नए पुल पर नियमित जांच के दौरान नेपाल की ओर से आ रहे नेपाली वाहन संख्या- 010271360 को एसएसबी बॉर्डर इंटरेक्शन टीम के एसडब्ल्यूपी सुस्मिता मंडल द्वारा कार को रुकने का इशारा किया गया. कार में तीन लोग सवार थे.

नेपाल बॉर्डर पर SSB ने किया गिरफ्तार : जब उसके पहचान पत्र की जांच की गई तो तीनों यात्रियों में से एक ने मोबाइल पर चीनी पासपोर्ट दिखाया. यात्रियों से अपने पहचान पत्र की भौतिक प्रति दिखाने के लिए कहा गया जिस पर एक व्यक्ति ली जियाओकांग, जन्मतिथि 17/10/1969, जियांगशी, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का निवासी, ने अपना चीनी पासपोर्ट दिखाया, जिस पर पासपोर्ट संख्या- ईएल 0003232 था. बिना किसी संदेह के यह साबित हो गया कि वह चीनी नागरिक है. वहीं इस चीनी नागरिक के पास वैध नेपाली पर्यटक वीजा भी है, जिसका वीजा नंबर T230382320 है. इसकी वैधता 01/09/23 से लेकर 29/11/23 तक है.

नेपाल के कांकड़भिट्ठा-पानी टंकी के रास्ते भारत आ रहा था : ये चानी नागरिक अपने दो नेपाली साथियों के साथ भारत में प्रवेश कर रहा था. दो अन्य लोगों में एक संजीव सुवाल 34 वर्ष पुत्र बाल राज घोजू, भक्तपुर नगरपालिका, वार्ड नंबर-06, जिला-भक्तपुर, बागमती प्रांत, नेपाल और चित्र गुप्त अधिकारी 30 साल पिता- गोपाल प्रसाद अधिकारी, तापलेजंग, प्रांत संख्या 1 नेपाल का रहने वाले हैं. साथ में आये उसके दोनों साथियों को पता था कि वह एक चीनी नागरिक है, जिसे भारत में प्रवेश करने के लिए भारतीय वीजा की आवश्यकता है. लेकिन नेपाली नाररिक फर्जी तरीके से उसे अपने साथ नेपाल के कांकड़भिट्ठा-पानी टंकी के रास्ते भारत में प्रवेश कराना चाहते थे.

अधिकारियों को ऑफर किया 40 हजार रिश्वतः बताया ये भी जा रहा है कि इस चीनी नागरिक ने एसएसबी अधिकारियों को 40 हजार रुपये की रिश्वत भी देने की बात कही थी. एसएसबी अधिकारी एसडब्ल्यूपी सुस्मिता मंडल ने बताया कि उससे पूछताछ में पुष्टि हुई है कि वह चीन का नागरिक है. उसके चीनी जासूस होने का अंदेशा है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए पश्चिम बंगाल की खोड़ीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है.

"भारत-नेपाल सीमा पर एक चीनी नागरिक पकड़ा गया है. उसके जासूस होने का अंदेशा है. उसके पास से एक चीन का पासपोर्ट, 1.43 लाख भारतीय रुपये और 62 हजार नेपाली करेंसी बरामद की गई है. पूछताछ के बाद उसे पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है. उसके साथ दो नेपाल के नागरिक भी थे"- सुस्मिता मंडल, एसडब्ल्यूपी, बॉर्डर इंटरेक्शन टीम

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक चीनी नागरिक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है. उसके साथ दो नेपाल के नागरिक भी थे. एसएसबी के जवानों ने जब जांच की तो उसके पास से चीन का पासपोर्ट, 1.43 लाख भारतीय रुपये और 62 हजार नेपाली करेंसी भी बरामद की गई. पासपोर्ट में उसका नाम ली जियाओकांग था. नेपाल बॉर्डर पर पकड़ने जाने पर चीनी नागरिक ने जवानों को रिश्वत ऑफर की थी.

ये भी पढ़ेंः किशनगंज: भारत-नेपाल सीमा से पकड़ा गया मेक्सिको का संदिग्ध नागरिक

भारत में घुसपैठ करते चीनी नागरिक धराया : जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर किशनगंज के ठाकुरगंज पानी टंकी के पास नेपाल बार्डर से एक चीनी नागरिक को एसएसबी 41वींआ बटालियन के जवानों ने गिरफ्तार किया है. जो नेपाल से भारत में बिना वीजा के प्रवेश कर रहा था. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानी टंकी नए पुल पर नियमित जांच के दौरान नेपाल की ओर से आ रहे नेपाली वाहन संख्या- 010271360 को एसएसबी बॉर्डर इंटरेक्शन टीम के एसडब्ल्यूपी सुस्मिता मंडल द्वारा कार को रुकने का इशारा किया गया. कार में तीन लोग सवार थे.

नेपाल बॉर्डर पर SSB ने किया गिरफ्तार : जब उसके पहचान पत्र की जांच की गई तो तीनों यात्रियों में से एक ने मोबाइल पर चीनी पासपोर्ट दिखाया. यात्रियों से अपने पहचान पत्र की भौतिक प्रति दिखाने के लिए कहा गया जिस पर एक व्यक्ति ली जियाओकांग, जन्मतिथि 17/10/1969, जियांगशी, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का निवासी, ने अपना चीनी पासपोर्ट दिखाया, जिस पर पासपोर्ट संख्या- ईएल 0003232 था. बिना किसी संदेह के यह साबित हो गया कि वह चीनी नागरिक है. वहीं इस चीनी नागरिक के पास वैध नेपाली पर्यटक वीजा भी है, जिसका वीजा नंबर T230382320 है. इसकी वैधता 01/09/23 से लेकर 29/11/23 तक है.

नेपाल के कांकड़भिट्ठा-पानी टंकी के रास्ते भारत आ रहा था : ये चानी नागरिक अपने दो नेपाली साथियों के साथ भारत में प्रवेश कर रहा था. दो अन्य लोगों में एक संजीव सुवाल 34 वर्ष पुत्र बाल राज घोजू, भक्तपुर नगरपालिका, वार्ड नंबर-06, जिला-भक्तपुर, बागमती प्रांत, नेपाल और चित्र गुप्त अधिकारी 30 साल पिता- गोपाल प्रसाद अधिकारी, तापलेजंग, प्रांत संख्या 1 नेपाल का रहने वाले हैं. साथ में आये उसके दोनों साथियों को पता था कि वह एक चीनी नागरिक है, जिसे भारत में प्रवेश करने के लिए भारतीय वीजा की आवश्यकता है. लेकिन नेपाली नाररिक फर्जी तरीके से उसे अपने साथ नेपाल के कांकड़भिट्ठा-पानी टंकी के रास्ते भारत में प्रवेश कराना चाहते थे.

अधिकारियों को ऑफर किया 40 हजार रिश्वतः बताया ये भी जा रहा है कि इस चीनी नागरिक ने एसएसबी अधिकारियों को 40 हजार रुपये की रिश्वत भी देने की बात कही थी. एसएसबी अधिकारी एसडब्ल्यूपी सुस्मिता मंडल ने बताया कि उससे पूछताछ में पुष्टि हुई है कि वह चीन का नागरिक है. उसके चीनी जासूस होने का अंदेशा है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए पश्चिम बंगाल की खोड़ीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है.

"भारत-नेपाल सीमा पर एक चीनी नागरिक पकड़ा गया है. उसके जासूस होने का अंदेशा है. उसके पास से एक चीन का पासपोर्ट, 1.43 लाख भारतीय रुपये और 62 हजार नेपाली करेंसी बरामद की गई है. पूछताछ के बाद उसे पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है. उसके साथ दो नेपाल के नागरिक भी थे"- सुस्मिता मंडल, एसडब्ल्यूपी, बॉर्डर इंटरेक्शन टीम

Last Updated : Oct 14, 2023, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.