नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कालाबाजारी के मामले का पर्दाफाश किया था और 524 कॉन्सेंट्रेटर बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. यह कॉन्सेंट्रेटर गोदाम एवं खान मार्केट के खान चाचा रेस्तरां में रखे गए थे.
गश्त के दौरान लोधी कॉलोनी पुलिस ने अपने क्षेत्र के एक रेस्तरां में संदिग्ध गतिविधि देखी. उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो वहां युवक लैपटॉप पर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के ऑर्डर ले रहा था. वहां से 32 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बरामद भी हुए. आगे छानबीन करते हुए पुलिस ने मांडी गांव स्थित उनके गोदाम पर छापा मारकर 387 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बरामद किए.
इस मामले में पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर खान मार्केट के दो रेस्तरां से 105 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बरामद हुए थे. शुक्रवार शाम को पुलिस ने इस कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया.
क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बरामदगी के इस मामले की जांच दक्षिण जिला पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह मामला काफी बड़ा है और इसमें कई अन्य लोग भी जुड़े हो सकते हैं.
यही वजह है कि पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. वह पूरे नेटवर्क को लेकर पता लगाएगी और इस बात की जांच करेगी कि इनके पास इतनी ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कहां से आए.