नई दिल्ली : दिल्ली कैंट के नांगल में 9 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी. बच्ची की मौत और जबरन जलाने के मामले की जांच और लोकल पुलिस से हटाकर क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें-#JeeneDo : नांगल रेप मर्डर केस, विपक्ष के तेवर देख बीजेपी को निर्भया केस की याद आई होगी
इसकी पुष्टि साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने की है. मासूम की मौत रविवार को संदेहास्पद हालत में हुई थी, जिसमें परिवार वालों का आरोप है कि श्मशान के पुजारी ने रेप के बाद हत्या करके जबरन शव को जला दिया. इसी को लेकर सोमवार से ही दिल्ली कैंट इलाके में प्रोटेस्ट चल रहा है.