कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले की मोयना विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है. बता दें कि दो दिन पहले मोयना में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर अशोक डिंडा पर हमला हुआ था, जिसमें उनकी कार के सीटे टूट गए थे.
डिंडा पर हमले के बाद उन्हें वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई. अब उनकी सुरक्षा में 20 सीआरपीएफ जवान तैनात रहेंगे.
पढ़ें- बंगाल में अशोक डिंडा पर हमला, टीएमसी ने कहा-आपसी कलह का नतीजा
गौरतलब है कि डिंडा रोड शो कर लौट रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े चार बजे उनकी कार पर लाठी और सरिया से लैस 100 से भी अधिक गुंडों ने हमला कर दिया था. यह जानकारी भाजपा उम्मीदवार डिंडा के मैनेजर ने दी थी. इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है.