हैदराबाद: विदेश यात्रा के दौरान कैश, एक विदेशी मुद्रा कार्ड और ट्रैवलर चेक से मदद मिलती है मगर क्रेडिट कार्ड भी कुछ लाभ प्रदान करते हैं. बैंक बाजार के सीईओ आदिल शेट्टी ने विदेश यात्रा के दौरान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले कई फायदों की जानकारी दी. उनका कहना है कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना भी आसान है. जरूरत पड़ने पर आप इससे नकदी भी निकाल सकते हैं. इसके अलावा इससे की जाने वाली खरीदारी से रिवार्डस, कैशबैक और डिस्काउंट के ऑफर भी मिलते हैं. इसलिए जब कभी विदेश यात्रा की प्लानिंग करें तो नकद और ट्रैवलर्स चेक के अलावा क्रेडिट कार्ड भी ले जाने की प्लानिंग करें.
चुनें फायदे वाला कार्ड (Appropriate card) : बाजार में कई तरह के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं और उन पर तमाम तरह के ऑफर्स होते हैं. मगर विदेश यात्रा से पहले ऐसे कार्ड को चुनें, जिसमें कई फायदे हो और वह आपकी जरूरत को पूरा करता हो. ट्रांजेक्शन फीस, लेट पेमेंट फीस, रिवॉर्ड, डिस्काउंट समेत सभी विवरणों की जानकारी लें और उसे दो बार क्रॉस चेक करें. साथ ही यह भी देखें कि जिस देश में आप जा रहे हैं, वहां यह क्रेडिट कार्ड काम करेगा या नहीं.
जानकारी साझा करें (Share information) : विदेश यात्रा के लिए निकलने से पहले, क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी के साथ अपने डेस्टिनेशन का विवरण साझा करें. सुनिश्चित करें कि इंटरनेट बैंकिंग या ऐप के माध्यम से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है या नहीं. कार्ड को स्वयं ब्लॉक करने का विकल्प भी चुनें, अन्यथा कार्ड अमान्य हो जाता है. कई बार बैंक लेन-देन पर धोखाधड़ी का संदेह में अपनी ओर से कार्ड को ब्लॉक कर देते हैं. अगर ऐसा हुआ तो आप घर से दूर मुसीबत में फंस सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो आप कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए तुरंत ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करना नहीं भूलें.
इंश्योरेंस कवर (Insurance cover) : कई क्रेडिट कार्ड पर यात्रा बीमा की सुविधा मिलती है. इसका फायदा सामान खोने, पासपोर्ट, यात्रा में देरी, दुर्घटना और उड़ानें रद्द होने की स्थिति में मिलता है. तब इंश्योरेंस के कारण इस असुविधा के लिए मुआवजा मिल सकता है. हर कार्डों के लिए बीमा ऑफ़र अलग-अलग होते हैं, इसलिए यात्रा करने से पहले क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले बीमा लाभों के बारे में जानकारी जरूर लें. कुछ कार्ड कंपनियां घरेलू यात्रा के लिए बीमा प्रदान नहीं करती हैं. साथ ही, एटीएम से पैसे निकालते समय लगने वाले शुल्क और साथ ही फॉरेन ट्रांजेक्शन फीस की जांच जरूर करें.
एक से अधिक कार्ड (More than one card) : विदेश यात्रा करते समय अधिक क्रेडिट कार्ड ले जाना बेहतर ऑप्शन है. किसी तकनीकी कारण से यदि एक कार्ड से लेनदेन डिक्लाइन हो जाता है, तो दूसरा कार्ड काम में आ जाता है. सुनिश्चित करें कि कार्ड वीज़ा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसे विभिन्न नेटवर्क से संबंधित हो. ध्यान रखें सभी कार्ड को एक साथ नहीं रखें बल्कि उन्हें अलग -अलग बैग में रखें. यदि यात्रा के दौरान एक कार्ड गुम हो जाता है, तो आप दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आप अपने हर कार्ड का विवरण कहीं लिखकर रख लें. यदि कोई कार्ड खो गया है, तो उस विवरण के आधार पर तुरंत संबंधित बैंक को सूचना दें और इसे ब्लॉक करा दें.
पढ़ें : तय प्लानिंग के साथ हासिल करते हैं फाइनेंशियल गोल, जानें क्या हैं तरीके