ETV Bharat / bharat

CP Radhakrishnan Sworn: झारखंड के 11वें राज्यपाल बने सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन सहित मंत्री-विधायकों ने दी बधाई - रांची न्यूज

सीपी राधाकृष्णन झारखंड के 11वें राज्यपाल बने. झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने उन्हें शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो सहित कई मंत्री, विधायक, सांसद और तमिलनाडु के लोग भी पहुंचे थे. सभी ने नए राज्यपाल को बधाई देते हुए उनसे कई उम्मीदें जताई हैं.

CP Radhakrishnan Sworn
Designed Image
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 4:21 PM IST

राज्यपाल का शपथग्रहण समारोह, देखें वीडियो

रांची: सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया. राजभवन स्थित बिरसा मंडप में सीपी राधाकृष्णन को झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस मौके पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश के अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित राज्य सरकार के सभी आला पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Governor: सीपी राधाकृष्णन बने झारखंड के 11वें राज्यपाल, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

शपथग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में तमिलनाडु के लोग, पूर्वमंत्री और भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता भी मौजूद रहे. राजनीतिज्ञों की बात करें तो शपथग्रहण समारोह में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा, रांची सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरी लाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर सहित बड़ी संख्या में राजनेता उपस्थित थे. शपथ ग्रहण से ठीक पहले सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन स्थित बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर नमन किया.

नए राज्यपाल को बधाई देते सीएम हेमंत सोरेन एवं अन्य

भगवा ड्रेस पहनकर राज्यपाल ने ली शपथ: सीपी राधाकृष्णन संघ के विचारधारा को मानने वाले हैं, जिसकी झलक शपथ ग्रहण समारोह में भी दिखी. भगवा ड्रेस पहन कर राज्यपाल की शपथ लेने पहुंचे. सीपी राधाकृष्णन ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत भारत माता की जय के उदघोष के साथ हुई. जिसके बाद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. सीपी राधाकृष्णन संभवतः झारखंड के पहले राज्यपाल हैं, जिन्होंने भगवा ड्रेस पहनकर राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित गणमान्य लोगों ने बुके देकर सीपी राधाकृष्णन को राज्यपाल बनने की बधाई दी.

सीएम सहित कई ने दी नए राज्यपाल को बधाई: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि सीपी राधाकृष्णन का पहली बार झारखंड आगमन हुआ है. उम्मीद करते हैं कि वे राज्य को बेहतर मार्गदर्शन देंगे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि उम्मीद करता हूं की इनके मार्गदर्शन से झारखंड आगे बढ़ेगा. जबकि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने भी नए राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य की जनता की ओर से मैं बधाई देता हूं, साथ ही उम्मीद करता हूं कि राज्य में विकास की गति में और तेजी आएगी.

नए राज्यपाल से कई उम्मीदें: इस अवसर पर मंत्री जोबा मांझी ने नए राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि झारखंड आदिवासी बहुल राज्य है, जिसमें कई तरह की समस्याएं हैं, जिसे दूर करने में नए राज्यपाल सहायक होंगे. वहीं संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने सीपी राधाकृष्णन के नए राज्यपाल बनने का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक पद है. उम्मीद करता हूं की राज्य के विकास में इनकी भूमिका अहम होगी. इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि यह एक दक्षिण भारत और उत्तर भारत का मिलन है. राधाकृष्णन साहब एक समझदार व्यक्ति हैं, उम्मीद करता हूं की इनके द्वारा संवैधानिक गरिमा को और बढ़ाया जाएगा. इसी तरह सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरी लाल, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नए राज्यपाल का स्वागत किया है.

राज्यपाल का शपथग्रहण समारोह, देखें वीडियो

रांची: सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया. राजभवन स्थित बिरसा मंडप में सीपी राधाकृष्णन को झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस मौके पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश के अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित राज्य सरकार के सभी आला पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Governor: सीपी राधाकृष्णन बने झारखंड के 11वें राज्यपाल, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

शपथग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में तमिलनाडु के लोग, पूर्वमंत्री और भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता भी मौजूद रहे. राजनीतिज्ञों की बात करें तो शपथग्रहण समारोह में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा, रांची सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरी लाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर सहित बड़ी संख्या में राजनेता उपस्थित थे. शपथ ग्रहण से ठीक पहले सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन स्थित बिरसा मुंडा के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर नमन किया.

नए राज्यपाल को बधाई देते सीएम हेमंत सोरेन एवं अन्य

भगवा ड्रेस पहनकर राज्यपाल ने ली शपथ: सीपी राधाकृष्णन संघ के विचारधारा को मानने वाले हैं, जिसकी झलक शपथ ग्रहण समारोह में भी दिखी. भगवा ड्रेस पहन कर राज्यपाल की शपथ लेने पहुंचे. सीपी राधाकृष्णन ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत भारत माता की जय के उदघोष के साथ हुई. जिसके बाद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. सीपी राधाकृष्णन संभवतः झारखंड के पहले राज्यपाल हैं, जिन्होंने भगवा ड्रेस पहनकर राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित गणमान्य लोगों ने बुके देकर सीपी राधाकृष्णन को राज्यपाल बनने की बधाई दी.

सीएम सहित कई ने दी नए राज्यपाल को बधाई: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि सीपी राधाकृष्णन का पहली बार झारखंड आगमन हुआ है. उम्मीद करते हैं कि वे राज्य को बेहतर मार्गदर्शन देंगे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि उम्मीद करता हूं की इनके मार्गदर्शन से झारखंड आगे बढ़ेगा. जबकि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने भी नए राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य की जनता की ओर से मैं बधाई देता हूं, साथ ही उम्मीद करता हूं कि राज्य में विकास की गति में और तेजी आएगी.

नए राज्यपाल से कई उम्मीदें: इस अवसर पर मंत्री जोबा मांझी ने नए राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि झारखंड आदिवासी बहुल राज्य है, जिसमें कई तरह की समस्याएं हैं, जिसे दूर करने में नए राज्यपाल सहायक होंगे. वहीं संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने सीपी राधाकृष्णन के नए राज्यपाल बनने का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक पद है. उम्मीद करता हूं की राज्य के विकास में इनकी भूमिका अहम होगी. इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि यह एक दक्षिण भारत और उत्तर भारत का मिलन है. राधाकृष्णन साहब एक समझदार व्यक्ति हैं, उम्मीद करता हूं की इनके द्वारा संवैधानिक गरिमा को और बढ़ाया जाएगा. इसी तरह सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरी लाल, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नए राज्यपाल का स्वागत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.