अहमदाबाद : गुजरात के बनासकांठा में दो अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से 10 मरीजों की मौत हो गई. ये सभी कोविड मरीज हैं. बनासकांठा जिले में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.
कोरोना वायरस रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि के कारण, सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है.
जिले में कोरोना के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर है, तो वहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण रोगियों की मौतें हो रही हैं. डीसा के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से एक घंटे के अंदर पांच मौतें हुई. तो, वहीं आज डीसा में आईसीयू में कोविड के पांच गंभीर मरीजों की मौत हो गई. इस घटना के बाद तत्काल अधिकारियों को सूचित किया गया, जानकारी मिलते ही अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे.
कोरोना के इन रोगियों को उनकी गंभीर स्थिति के कारण ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण पहले उन्हें धानेरा शहर से ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी. अस्पताल में ऑक्सीजन का स्तर अचानक गिर गया, जिस कारण इन सभी मरीजों की मौत हो गई.