ETV Bharat / bharat

delhi covid threat : सीएम केजरीवाल ने कहा- लॉकडाउन लगाने की मंशा नहीं - अरविंद केजरीवाल कोरोना मामले

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर लोग लगातार मास्क लगाएंगे तो दिल्ली में लॉकडाउन नहीं होगा. हम चाहते हैं कि दिल्ली में कम से कम पाबंदियां लगाएं ताकि किसी के सामने रोजी-रोटी का संकट न आए.

kejriwal
सीएम अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 4:05 PM IST

नई दिल्ली : पिछले लगभग 8 महीनों (224 दिन) में सबसे अधिक कोरोना केस 9 जनवरी, 2022 को रिपोर्ट किए गए. 1.59 लाख से अधिक नए कोरोना केस रिपोर्ट किए जाने के बाद नई पाबंदियों की आशंका गहराने लगी है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन वेरिएंट के नए मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि रविवार, 9 जनवरी को कोरोना संक्रमण के लगभग 22 हजार नए केस रिपोर्ट किए जा सकते हैं.

दिल्ली में कम से कम पाबंदियों का प्रयास
सीएम केजरीवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद 7-8 दिन का होम आइसोलेशन पूरा करने के बाद मैं वापस आपकी सेवा में लौट आया हूं और पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है. अगर आप लगातार मास्क लगाएंगे तो दिल्ली में लॉकडाउन नहीं होगा. हम चाहते हैं कि दिल्ली में कम से कम रेस्ट्रिक्शन लगाएं ताकि किसी के सामने रोजी-रोटी का संकट न आए.

अरविंद केजरीवाल का बयान

जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील
सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि कल यानी सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक होगी. उसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और उन्हें लगातार केंद्र का सहयोग भी मिल रहा है. जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें भी वैक्सीन जल्द से जल्द लगवा लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- sansad corona : 400 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित

बता दें कि इससे पहले संसद में कार्यरत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (sansad karmchari corona) पाए गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 400 से अधिक संसद कर्मचारी कोरोना संक्रमित (parliament employees corona) हो गए हैं. संसद में कोरोना को लेकर मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, 400 से अधिक संसद कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना (covid 400 parliament employees) संक्रमित हुए हैं. इनमें से 200 कर्मचारी लोकसभा के हैं. ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि के लिए सभी स्टाफ के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

नई दिल्ली : पिछले लगभग 8 महीनों (224 दिन) में सबसे अधिक कोरोना केस 9 जनवरी, 2022 को रिपोर्ट किए गए. 1.59 लाख से अधिक नए कोरोना केस रिपोर्ट किए जाने के बाद नई पाबंदियों की आशंका गहराने लगी है. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन वेरिएंट के नए मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि रविवार, 9 जनवरी को कोरोना संक्रमण के लगभग 22 हजार नए केस रिपोर्ट किए जा सकते हैं.

दिल्ली में कम से कम पाबंदियों का प्रयास
सीएम केजरीवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद 7-8 दिन का होम आइसोलेशन पूरा करने के बाद मैं वापस आपकी सेवा में लौट आया हूं और पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा नहीं है. अगर आप लगातार मास्क लगाएंगे तो दिल्ली में लॉकडाउन नहीं होगा. हम चाहते हैं कि दिल्ली में कम से कम रेस्ट्रिक्शन लगाएं ताकि किसी के सामने रोजी-रोटी का संकट न आए.

अरविंद केजरीवाल का बयान

जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील
सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि कल यानी सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक होगी. उसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और उन्हें लगातार केंद्र का सहयोग भी मिल रहा है. जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें भी वैक्सीन जल्द से जल्द लगवा लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- sansad corona : 400 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित

बता दें कि इससे पहले संसद में कार्यरत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (sansad karmchari corona) पाए गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 400 से अधिक संसद कर्मचारी कोरोना संक्रमित (parliament employees corona) हो गए हैं. संसद में कोरोना को लेकर मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, 400 से अधिक संसद कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना (covid 400 parliament employees) संक्रमित हुए हैं. इनमें से 200 कर्मचारी लोकसभा के हैं. ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि के लिए सभी स्टाफ के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.