ETV Bharat / bharat

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 15,873 हुई - देश में कोविड संक्रमित मरीज 15873

देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,30,57,545 पर पहुंच गयी. वहीं, एक दिन में कोरोना के 2593 नए मामले सामने आये हैं. कोविड से संक्रमित 44 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,22,193 हो गयी है.

The number of patients under treatment for covid19 in the country increased to 15873
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 15,873 हुई
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 11:14 AM IST

नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,593 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,30,57,545 पर पहुंच गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,873 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड के 44 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 5,22,193 पर पहुंच गयी. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 794 की वृद्धि दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, कोविड से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 187.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में जिन 44 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 38 की मौत केरल में, दो की दिल्ली और एक-एक मरीज की मौत झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में हुई. महामारी से अभी तक 5,22,193 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,47,832 की महाराष्ट्र में, 68,819 की केरल, 40,057 की कर्नाटक, 38,025 की तमिलनाडु, 26,166 की दिल्ली, 23,503 की उत्तर प्रदेश और 21,201 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.

ये भी पढ़ें- IIT मद्रास बना कोविड हॉटस्पॉट ! अब तक 55 छात्र मिले पॉजिटिव

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,593 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,30,57,545 पर पहुंच गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,873 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड के 44 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या 5,22,193 पर पहुंच गयी. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 794 की वृद्धि दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.59 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, कोविड से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 187.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में जिन 44 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 38 की मौत केरल में, दो की दिल्ली और एक-एक मरीज की मौत झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में हुई. महामारी से अभी तक 5,22,193 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,47,832 की महाराष्ट्र में, 68,819 की केरल, 40,057 की कर्नाटक, 38,025 की तमिलनाडु, 26,166 की दिल्ली, 23,503 की उत्तर प्रदेश और 21,201 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.

ये भी पढ़ें- IIT मद्रास बना कोविड हॉटस्पॉट ! अब तक 55 छात्र मिले पॉजिटिव

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.