ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस की चपेट में आए कई राज्य, कर्नाटक में गाइडलाइन जारी - corona update in kerala

देश के लगभग सभी हिस्सों में कोरोना ने फिर से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है.ल कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित कई मरीजों ने दम तोड़ दिया है. पढ़ें पूरी खबर...(COVID CASES INCREASE IN INDIA UPDATES 22 DEC 2023)

corona virus
कोरोना वायरस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 5:38 PM IST

नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोहराम मचाने के एक बार फिर से कोविड 19 के नए वेरिएंट ने लोगों को डराना शुरु कर दिया है. देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज मिले हैं. एक दो जगह से तो इससे संक्रमित मरीजों की मौत की खबर भी खबर सामने आई है. लोगों में कोविड के इस नए वेरिएंट के चलते डर का माहौल देखा जा रहा है. वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्नाटक में कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए स्कूली बच्चों के लिए दिशानिर्देश लागू करने पर विचार कर रहे हैं.

केरल में मिले 265 नए मरीज
केरल में 24 घंटे में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के 265 मरीज मिले हैं. वहीं, तीन संक्रमित मरीजों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इस मौत की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बृहस्पतिवार की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बृहस्पतिवार की सुबह राज्य में कोविड-19 के 265 मामले केरल से हैं. मंत्रालय के मुताबिक राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,341 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में मिले 4 नए मरीज
देश के अन्य हिस्सों की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोविड फिर से लौट आया है. राज्य में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित 4 लोग अस्पतालों में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती दो लोगों को कथित तौर पर और भी बीमारियां हैं. बता दें, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जाहिर की है, साथ ही आने वाले दिनों में क्रिसमस और नए साल पर भीड़ इकट्ठा होने पर भी संक्रमण बढ़ने की आशंका भी जताई है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने पहले ही कुछ सरकारी अस्पतालों को आईसीयू में कोरोना मरीजों के लिए बेड के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को भी बहाल करने का निर्देश दिया है.

कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामले पर गाइडलाइन होगा जारी
कर्नाटक में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बड़ा निर्णय ले सकती है. स्वास्थ्य विभाग स्कूली बच्चों के लिए कोरोना से बचाव को लेकर गाइडलाइन जारी कर सकती है. बता दें, स्वास्थ्य विभाग स्कूलों की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए रख रहा है और जनवरी के पहले सप्ताह में गाइडलाइन लागू करने पर विचार कर रहा है. वहीं, कर्नाटक में जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में कोरोना मामलों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है.

तेलंगाना में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से संक्रमित 6 नए मरीज मिले
राज्य में गुरुवार को छह और नए लोगों में कोविड-19 के नए वेरिएंट का संक्रमण पाया गया. गुरुवार को राज्य में 925 लोगों की कोरोना जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 19 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अभी 54 और लोगों से जुड़ी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. बता दें, छह नए दर्ज मामलों में से चार मरीज हैदराबाद से और एक रंगारेड्डी और एक मेडक जिलों से हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोहराम मचाने के एक बार फिर से कोविड 19 के नए वेरिएंट ने लोगों को डराना शुरु कर दिया है. देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज मिले हैं. एक दो जगह से तो इससे संक्रमित मरीजों की मौत की खबर भी खबर सामने आई है. लोगों में कोविड के इस नए वेरिएंट के चलते डर का माहौल देखा जा रहा है. वहीं, राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्नाटक में कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए स्कूली बच्चों के लिए दिशानिर्देश लागू करने पर विचार कर रहे हैं.

केरल में मिले 265 नए मरीज
केरल में 24 घंटे में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के 265 मरीज मिले हैं. वहीं, तीन संक्रमित मरीजों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इस मौत की पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बृहस्पतिवार की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बृहस्पतिवार की सुबह राज्य में कोविड-19 के 265 मामले केरल से हैं. मंत्रालय के मुताबिक राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,341 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में मिले 4 नए मरीज
देश के अन्य हिस्सों की तरह पश्चिम बंगाल में भी कोविड फिर से लौट आया है. राज्य में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित 4 लोग अस्पतालों में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती दो लोगों को कथित तौर पर और भी बीमारियां हैं. बता दें, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिंता जाहिर की है, साथ ही आने वाले दिनों में क्रिसमस और नए साल पर भीड़ इकट्ठा होने पर भी संक्रमण बढ़ने की आशंका भी जताई है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने पहले ही कुछ सरकारी अस्पतालों को आईसीयू में कोरोना मरीजों के लिए बेड के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को भी बहाल करने का निर्देश दिया है.

कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामले पर गाइडलाइन होगा जारी
कर्नाटक में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बड़ा निर्णय ले सकती है. स्वास्थ्य विभाग स्कूली बच्चों के लिए कोरोना से बचाव को लेकर गाइडलाइन जारी कर सकती है. बता दें, स्वास्थ्य विभाग स्कूलों की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए रख रहा है और जनवरी के पहले सप्ताह में गाइडलाइन लागू करने पर विचार कर रहा है. वहीं, कर्नाटक में जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में कोरोना मामलों की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है.

तेलंगाना में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से संक्रमित 6 नए मरीज मिले
राज्य में गुरुवार को छह और नए लोगों में कोविड-19 के नए वेरिएंट का संक्रमण पाया गया. गुरुवार को राज्य में 925 लोगों की कोरोना जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 19 कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अभी 54 और लोगों से जुड़ी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. बता दें, छह नए दर्ज मामलों में से चार मरीज हैदराबाद से और एक रंगारेड्डी और एक मेडक जिलों से हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.