पुरी : ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने रविवार को आम जनता को दर्शन करने में ढील प्रदान की है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पहले कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पवित्र त्रिमूर्ति के दर्शन पर प्रतिबंध लगाए गए थे.
रविवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद श्रीजगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा कि भक्तों को अब 21 जनवरी से देवताओं के दर्शन के लिए पुरी श्रीमंदिर आते समय कोविड-19 की रिपोर्ट नहीं देनी होगी.
कुमार ने कहा कि प्रतिबंधों में ढील देने के लिए आज आयोजित बैठक में फैसले लिए गए ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें. हालांकि, बुजुर्ग लोगों के लिए प्रतिबंध लगाए गए थे, लेकिन अब उनकी जरूरतों पर ध्यान देने के लिए उनके लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है.
पढ़ें: विश्व ने भारत को 'दुनिया की फार्मेसी' के रूप में देखा : राष्ट्रपति
श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा कि मंदिर स्वच्छता और कीटाणुशोधन उपायों को करने के लिए सप्ताह में एक बार (रविवार) बंद रहेगा. लगभग 30,000 भक्तों द्वारा प्रति दिन दर्शन का प्रावधान करने के लिए कदम उठाए गए हैं. वहीं, दर्शन करने के दौरान सभी कोविड -19 प्रतिबंध लागू रहेंगे.